सोमवार को खरखौदा उपमंडल के गांव थाना कला के शहिद नरेंद्र सिंह दहिया के शहादत दिवस पर उनके बेटे मोहित के द्वारा गांव के सरकारी स्कूल के बच्चों की खेलों की विभिन्न प्रकार का आयोजन करवाया गया। इस दौरान प्रतियोगिता में जो बच्चें विजेता रहे उन्हें शील्ड देकर सम्मानित किया गया।
वही हर वर्ष की तरह समाधि स्थल पर पौधारोपण भी किया गया। मोहित ने बताया कि उनके पिता के शहादत दिवस पर हर वर्ष इसी तरह की प्रतियोगिता करवाकर बच्चों को सम्मानित किया जाता हैं।
इस अवसर पर सरकारी स्कूल के अध्यापक सहित गांव के युवा आनंद, काला, मौसम दहिया, राजेश, आशीष, रोहित राठौर वह शहीद परिवार और ग्रामवासी मौजूद रहे।
उन्होंने बताया कि मेधावी छात्रों में हिमांशी, सक्षम, सलोनी, अंकित, नीरज, जानवी, अर्जुन, सन्नी, एकता रहे। वही प्रतियोगिता में ... View More
फिल्म 'जाट' को लेकर जालंधर के सदर पुलिस स्टेशन में कई बॉलीवुड हस्तियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। सनी देओल , रणदीप हुड्डा और विनीत कुमार सिंह के साथ-साथ डायरेक्टर गोपीचंद मालिनेनी और प्रोड्यूसर नवीन मालिनेनी का नाम भी शामिल है। शिकायत में दावा किया गया था कि फिल्म का एक सीन धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाता है। IPC की धारा 299 के तहत केस दर्ज हुआ है, जो जालंधर के फोलडीवाल गांव के निवासी विकल्प गोल्ड ने करवाई है।
दरअसल, फिल्म 'जाट' को लेकर विवाद तब शुरू हुआ जब इसके एक सीन से ईसाई समुदाय आहत हो गए। शिकायत में कहा गया था कि फिल्म में उनके धार्मिक स्थानों का अनादर किया गया और उनके धर्म को नेगेटिव तरीके से दिखाया गया है। उन्होंने अधिकारियों से कार्रवाई की मांग की थी और दो दिन का अल्टीमेटम दिया था। प्रदर्शनकारियों ने पुलिस कमिश्नर ऑफिस ... View More

खरखौदा (सोनीपत)
समाज में जागरूकता, सेवा और समर्पण की भावना को जीवंत करने वाले युवाओं की सराहना करते हुए, नेहरू युवा केंद्र सोनीपत ने तिरंगा युवा समिति के अध्यक्ष श्री नवीन खांडा को उनके उल्लेखनीय सामाजिक कार्यों और जनसेवा के लिए प्रशंसा पत्र प्रदान किया। यह सम्मान केंद्र के युवा अधिकारी श्री नवीन गुलिया द्वारा विशेष रूप से भेंट किया गया।
नवीन खाडा पिछले कई वर्षों से समाज सेवा के विभिन्न क्षेत्रों में सक्रिय हैं। उन्होंने 31 बार स्वैच्छिक रक्तदान कर अनेक जरूरतमंदों की जान बचाने में योगदान दिया है। इसके साथ ही वह पर्यावरण संरक्षण, महिला सशक्तिकरण, युवा जागरूकता, देशभक्ति कार्यक्रमों और बलिदानियों की स्मृति में भव्य स्मारक निर्माण जैसे अनेक प्रेरणादायक अभियानों से जुड़े हुए हैं। उनके नेतृत्व में तिरंगा युवा समिति लगा ... View More
