जगमग गांव योजना के अंतर्गत बिजली मीटर बाहर लगाने के खिलाफ सिसाना वासियों ने दिया मांगपत्र
खरखौदा के गाँव सिसाना वासियों ने मंगलवार को उपमंडल कार्यालय में पहुंचकर घरों से बाहर किए जा रहे बिजली के मीटर की कार्रवाई को रोकने के मांग की हैं। ग्रामीणों ने एसडीएम के नाम नायब तहसीलदार अशोक कुमार को अपना मांगपत्र सौंपा। ग्रामीणों का कहना है कि हमारा गांव-जगमग गांव योजना से जुड़ना नहीं चाह रहा हैं। ऐसे में उनके घरों से बिजली मीटर बाहर न निकाले जाएं।
आजाद, राकेश, सावित्री, सुदेश, राजबीर, कृष्ण, प्रमिला, सरोज, इंद्रा, सरोज, ओमी, गीता, सुदेश, कमलेश, मुकेश, सुनीता सहित अन्य ग्रामीणों ने कहा कि बिजली निगम की तरफ से उनके गांव में आकर बिजली मीटर बाहर निकाले जा रहे हैं, यह कार्रवाई घर में पुरुषों के न होने पर भी किया जा रहा है।
ग्रामीणों ने उपमंडल कार्यालय में पहुंचकर कहा कि वह इस योजना का लाभ लेना ही नहीं चाहते हैं। लेकि ... View More
खरखौदा के गाँव सिसाना वासियों ने मंगलवार को उपमंडल कार्यालय में पहुंचकर घरों से बाहर किए जा रहे बिजली के मीटर की कार्रवाई को रोकने के मांग की हैं। ग्रामीणों ने एसडीएम के नाम नायब तहसीलदार अशोक कुमार को अपना मांगपत्र सौंपा। ग्रामीणों का कहना है कि हमारा गांव-जगमग गांव योजना से जुड़ना नहीं चाह रहा हैं। ऐसे में उनके घरों से बिजली मीटर बाहर न निकाले जाएं।
आजाद, राकेश, सावित्री, सुदेश, राजबीर, कृष्ण, प्रमिला, सरोज, इंद्रा, सरोज, ओमी, गीता, सुदेश, कमलेश, मुकेश, सुनीता सहित अन्य ग्रामीणों ने कहा कि बिजली निगम की तरफ से उनके गांव में आकर बिजली मीटर बाहर निकाले जा रहे हैं, यह कार्रवाई घर में पुरुषों के न होने पर भी किया जा रहा है।
ग्रामीणों ने उपमंडल कार्यालय में पहुंचकर कहा कि वह इस योजना का लाभ लेना ही नहीं चाहते हैं। लेकिन निगम की तरफ इसके बावजूद उनके घरों से बिजली मीटर बाहर निकाले जा रहे हैं। ऐसे में गांव में इस कार्रवाई को लेकर रोष है। ग्रामीणों ने इस मांगपत्र के माध्यम से बिजली निगम की इस कार्रवाई पर रोक लगाने की मांग की है। View Less