सोनीपत के पिपली में आर्य नेचुरल फार्म का शैक्षणिक भ्रमण।
सोनीपत जिले के कस्बे खरखौदा के गांव पिपली के शहीद दलबीर सिंह राजकीय महाविद्यालय में प्लेसमेंट सेल के अंतर्गत 7 दिवसीय ट्रेनिंग के 5वें दिन विद्यार्थियों द्वारा आर्य नेचुरल फार्म का शैक्षणिक भ्रमण किया गया।
जिसका संचालन विजय सरोहा द्वारा किया जा रहा है जोकि बैंयापुर खरखौदा में स्थित है। इस कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने प्राकृतिक खेती द्वारा बागवानी, कृषि, सिंचाई, खाद बनाना, व चारा बनाना सीखा साथ ही नई आधुनिक मशीनों के बारे में जानकारी प्राप्त की विद्यार्थियों ने कृषि में पालक, धनिया, मूली, गाजर, आलू, पालक, शलगम, चुकंदर, पीली सरसों व बागवानी में केला, अमरूद, जामुन, व गुलाब की खेती, पेड़ों में कदम के पेड़ लगाने सीखे।
साथ ही बच्चों ने खाद में जीवामृत और घन जीवामृत खाद बनाने के तरीके सीखे। बच्चों ने सुपर सीडर, ज़ीरोटिल ... View More
सोनीपत जिले के कस्बे खरखौदा के गांव पिपली के शहीद दलबीर सिंह राजकीय महाविद्यालय में प्लेसमेंट सेल के अंतर्गत 7 दिवसीय ट्रेनिंग के 5वें दिन विद्यार्थियों द्वारा आर्य नेचुरल फार्म का शैक्षणिक भ्रमण किया गया।
जिसका संचालन विजय सरोहा द्वारा किया जा रहा है जोकि बैंयापुर खरखौदा में स्थित है। इस कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने प्राकृतिक खेती द्वारा बागवानी, कृषि, सिंचाई, खाद बनाना, व चारा बनाना सीखा साथ ही नई आधुनिक मशीनों के बारे में जानकारी प्राप्त की विद्यार्थियों ने कृषि में पालक, धनिया, मूली, गाजर, आलू, पालक, शलगम, चुकंदर, पीली सरसों व बागवानी में केला, अमरूद, जामुन, व गुलाब की खेती, पेड़ों में कदम के पेड़ लगाने सीखे।
साथ ही बच्चों ने खाद में जीवामृत और घन जीवामृत खाद बनाने के तरीके सीखे। बच्चों ने सुपर सीडर, ज़ीरोटिल, रोटोवीटर जैसे आधुनिक मशीनों के बारे में जानकारी प्राप्त की। साथ ही प्राकृतिक खेती में सोलर सिस्टम की भूमिका को भी समझा वह पूरी प्रक्रिया को जाना।
यह कार्यक्रम कार्यवाहक प्राचार्या किरण सरोहा के नेतृत्व में प्लेसमेंट सैल इंचार्ज मधुलता व सदस्य नीरा व रेखा की देखरेख में हुआ। आज के इस कार्यक्रम में महाविद्यालय के लगभग 30 बच्चों ने भाग लिया। View Less