लाला जय नारायण धर्मशाला में निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन
ठाकुर जी की रसोई और युवा शक्ति क्लब के सौजन्य से वीरवार को लाला जय नारायण धर्मशाला में एक निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में नेत्र जांच एवं ऑपरेशन, न्यूरोथैरेपी, फिजियोथैरेपी, हड्डियों की जांच, स्त्री रोग व जनरल फिजिशियन जैसी चिकित्सा सेवाएं प्रदान की गईं, जिससे सैकड़ों जरूरतमंदों को लाभ मिला।
नेत्र चिकित्सा सेवाएं
शिविर के संयोजक नीरज गुप्ता ने बताया कि इस अभियान के तहत 206 मरीजों की आंखों की जांच की गई। इनमें से 17 मरीजों को शेख सराय, दिल्ली स्थित वेणु आई हॉस्पिटल में मोतियाबिंद के निःशुल्क ऑपरेशन के लिए भेजा गया। मरीजों के आने-जाने, ठहरने और भोजन की व्यवस्था आयोजन समिति द्वारा पूरी तरह निःशुल्क की गई। इसके अलावा, आंखों की सामान्य बीमारियों की जांच की गई और मुफ्त दवाइयां वितरित की गईं।
... View More
ठाकुर जी की रसोई और युवा शक्ति क्लब के सौजन्य से वीरवार को लाला जय नारायण धर्मशाला में एक निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में नेत्र जांच एवं ऑपरेशन, न्यूरोथैरेपी, फिजियोथैरेपी, हड्डियों की जांच, स्त्री रोग व जनरल फिजिशियन जैसी चिकित्सा सेवाएं प्रदान की गईं, जिससे सैकड़ों जरूरतमंदों को लाभ मिला।
नेत्र चिकित्सा सेवाएं
शिविर के संयोजक नीरज गुप्ता ने बताया कि इस अभियान के तहत 206 मरीजों की आंखों की जांच की गई। इनमें से 17 मरीजों को शेख सराय, दिल्ली स्थित वेणु आई हॉस्पिटल में मोतियाबिंद के निःशुल्क ऑपरेशन के लिए भेजा गया। मरीजों के आने-जाने, ठहरने और भोजन की व्यवस्था आयोजन समिति द्वारा पूरी तरह निःशुल्क की गई। इसके अलावा, आंखों की सामान्य बीमारियों की जांच की गई और मुफ्त दवाइयां वितरित की गईं।
अपोलो अस्पताल, दिल्ली की टीम द्वारा जनरल फिजिशियन, स्त्री रोग, हड्डियों की जांच आदि की गई, जिसमें करीब 100 मरीजों ने लाभ उठाया।
फिजियोथैरेपी और न्यूरोथैरेपी
राजू कोच द्वारा आधुनिक मशीनों की मदद से 70 मरीजों का उपचार किया गया, जिससे कई लोगों को दर्द और अन्य शारीरिक समस्याओं से राहत मिली।
शिविर की विशेषताएं
शिविर के संयोजक नीरज गुप्ता ने बताया कि यह चिकित्सा शिविर हर महीने के पहले वीरवार को आयोजित किया जाता है। इसका मुख्य उद्देश्य जरूरतमंदों को निःशुल्क चिकित्सा सेवाएं उपलब्ध कराना है, ताकि वे स्वास्थ्य संबंधी सुविधाओं से वंचित न रहें।
सम्मानित उपस्थिति
इस अवसर पर टीका राम मित्तल, धर्मपाल गर्ग, हरी प्रकाश गर्ग, पवन सिंगला, अमित सिंगला, पंकज गुप्ता, नीरज गुप्ता, पुष्पेश गर्ग, हंसराज अरोड़ा, प्रदीप सिंगला, राजीव जुनेजा, पवन भौरिया, अमीचंद फौजी, बिजेंद्र जांगड़ा, रोहित राठौर, धर्मेंद्र हलवाई, पीयूष गुप्ता और ठाकुर जी की रसोई की पूरी टीम के साथ-साथ समिति के अन्य सदस्य उपस्थित रहे।
यह निःशुल्क चिकित्सा शिविर समाज के कमजोर और जरूरतमंद तबके के लिए एक महत्वपूर्ण सेवा है। समिति का यह प्रयास सराहनीय है और भविष्य में भी ऐसे आयोजन होते रहेंगे।
— ठाकुर जी की रसोई एवं युवा शक्ति क्लब View Less