सोनीपत जिले में किस गाँव में कौनसी चौपाल पर कितने रू किए जाएंगे खर्च
हरियाणा सरकार ने जिला में एससी व बीसी चौपालों के मरम्मत कार्य के लिए दो करोड़ 13 लाख 18 हजार रूपये की राशि को दी मंजूरी।
जिला की विधानसभाओं की कुल 59 चौपालों में किया जाएगा मरम्मत कार्य।
सोनीपत, राई से विधायक मोहनलाल बड़ौली ने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सिंह के नेतृत्व में हरियाणा सरकार गरीबों लोगों के कल्याण के लिए अनेक कार्य कर रही है ताकि सभी सुविधाएं मिल सके। इसी कड़ी में हरियाणा ने जिला में एससी व बीसी चौपालों के मरम्मत कार्य के लिए दो करोड़ 13 लाख 18 हजार रूपये की राशि को मंजूरी दी है। उन्होंने बताया कि इस राशि से जिला की अलग-अलग विधानसभाओं की कुल 59 चौपाल के मरम्मत कार्य को पूरा किया जाएगा।
विधायक ने कहा कि चौपालों के सौंदर्यकरण से हमारे एससी व बीसी समाज के लोगों को बहुत लाभ मिलेगा क्योंकि जिस व्यक ... View More
हरियाणा सरकार ने जिला में एससी व बीसी चौपालों के मरम्मत कार्य के लिए दो करोड़ 13 लाख 18 हजार रूपये की राशि को दी मंजूरी।
जिला की विधानसभाओं की कुल 59 चौपालों में किया जाएगा मरम्मत कार्य।
सोनीपत, राई से विधायक मोहनलाल बड़ौली ने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सिंह के नेतृत्व में हरियाणा सरकार गरीबों लोगों के कल्याण के लिए अनेक कार्य कर रही है ताकि सभी सुविधाएं मिल सके। इसी कड़ी में हरियाणा ने जिला में एससी व बीसी चौपालों के मरम्मत कार्य के लिए दो करोड़ 13 लाख 18 हजार रूपये की राशि को मंजूरी दी है। उन्होंने बताया कि इस राशि से जिला की अलग-अलग विधानसभाओं की कुल 59 चौपाल के मरम्मत कार्य को पूरा किया जाएगा।
विधायक ने कहा कि चौपालों के सौंदर्यकरण से हमारे एससी व बीसी समाज के लोगों को बहुत लाभ मिलेगा क्योंकि जिस व्यक्ति के पास अपने बच्चों के विवाह कार्यक्रम व अन्य कार्यक्रम करने के लिए जगह नहीं है तो वह इन चौपालों में अपने कार्यक्रम कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार लगातार अंत्योदय की भावना से गरीब लोगों के कल्याण के लिए हमेशा आगे रहती है और उनके कार्यों को प्राथमिकता के साथ पूरा करवाती है।
उन्होंने बताया कि इन चौपालों में सोनीपत विधानसभा की 11 चौपालों की मरम्मत के लिए 22 लाख 27 हजार रूपये खर्च किए जाएंगे, जिनमें गांव चिटाना स्थित वाल्मिकी चौपाल पर 66 हजार, गांव ककरोई स्थित एससी चौपाल पर दो लाख 14 हजार, गांव करेवड़ी स्थित हरिजन चौपाल पर चार लाख 36 हजार, गांव रतनगढ़ स्थित हरिजन चौपाल पर दो लाख 19 हजार, गांव रोलद लतिफपुर स्थित दो वाल्मिकी चौपालों पर दो लाख 88 हजार तथा दो धानक चौपालों पर चार लाख 64 हजार, गांव थर्या में बीसी चौपाल पर दो लाख 57 हजार, गांव उल्देपुर स्थित वाल्मिकी चौपाल पर एक लाख 24 हजार तथा धानक चौपाल पर एक लाख 59 हजार रूपये खर्च किए जाएंगे।
विधायक ने बताया कि गोहाना विधानसभा की 16 चौपालों की मरम्मत के लिए 50 लाख 61 हजार रूपये खर्च किए जाएंगे, जिनमें गांव आंवली स्थित एससी चौपाल पर दो लाख 50 हजार, वाल्मिकी चौपाल पर एक लाख 91 हजार, बीसी चौपाल पर तीन लाख एक हजार, गांव गढ़ी सरायं स्थित एससी चौपाल पर एक लाख 66 हजार, वाल्मिकी चौपाल पर एक लाख 90 हजार, हरिजन चौपाल पर एक लाख 66 हजार, कश्यप चौपाल पर दो लाख 47 हजार, सैनी चौपाल पर चार लाख 47 हजार, गांव जसराना स्थित धानक चौपाल पर दो लाख 58 हजार, गांव कटवाल स्थित वाल्मिकी चौपाल पर दो लाख 48 हजार, गांव लाठ स्थित एससी चौपाल पर छ: लाख 11 हजार, गांव पुठी स्थित वाल्मिकी चौपाल पर एक लाख 81 हजार व धानक चौपाल पर दो लाख 50 हजार, गांव रभड़ा स्थित एससी चौपाल छ: लाख 26 हजार, गांव रूखी खास स्थित हरिजन चौपाल पांच लाख 47 हजार तथा गांव वजीरपुरा स्थित बीसी चौपाल पर तीन लाख 73 हजार रूपये खर्च किए जाएंगे।
खरखौदा विधानसभा की 22 चौपालों की मरम्मत के लिए एक करोड़ दो लाख 92 हजार रूपये खर्च किए जाएंगे, जिनमें गांव बरोणा स्थित दो एससी चौपालों पर चार लाख 44 हजार व चार लाख 07 हजार, वाल्मिकी चौपाल पर चार लाख 56 हजार, गांव बिधलान स्थित एससी चौपालों पर चार लाख 45 हजार व चार लाख 97 हजार, गांव खाण्डा स्थित एससी चौपाल पर तीन लाख 93 हजार, गांव खुर्मपुर स्थित एससी चौपाल पर चार लाख 73 हजार व वाल्मिकी चौपाल पर 56 हजार, गांव कुण्डल स्थित एससी चौपाल पर चार लाख 93 हजार, गांव मण्डोरी स्थित एससी चौपाल पर पांच लाख 86 हजार, गांव मौजमनगर स्थित एससी चौपाल पर तीन लाख 84 हजार, गांव नसीरपुर चौलका स्थित एससी चौपाल पर तीन लाख 41 हजार, गांव पाई स्थित एससी चौपाल पर चार लाख 93 हजार, गांव पीपली स्थित एससी चौपाल पर सात लाख 87 हजार, गांव पहलादपुर स्थित बीसी चौपाल पर चार लाख 50 हजार, गांव रामपुर स्थित एससी चौपाल पर चार लाख 12 हजार, गांव रिढाऊ स्थित वाल्मिकी चौपाल पर चार लाख 30 हजार, गांव सेहरी स्थित एससी चौपाल पर चार लाख 98 हजार, गांव सिलाना स्थित बीसी चौपाल पर चार लाख 99 हजार, गांव सिसाना-2 स्थित वाल्मिकी चौपाल पर तीन लाख 19 हजार व एससी चौपाल पर चार लाख 38 हजार, गांव थाना कलां स्थित वाल्मिकी चौपाल पर नौ लाख 91 हजार रूपये खर्च किए जाएंगे।
विधायक ने बताया कि गन्नौर विधानसभा की 10 चौपालों के मरम्मत कार्य पर 37 लाख 38 हजार रूपये खर्च किए जाएंगे, जिनमें गांव डबरपुर स्थित हरिजन चौपाल पर तीन लाख 64 हजार, गांव खिजरपुर अहीर स्थित बीसी चौपाल पर सात लाख 50 हजार, गांव मोई स्थित वाल्मिकी चौपाल पर पांच लाख 03 हजार व हरिजन चौपाल पर पांच लाख 18 हजार, गांव नया बांस स्थित वाल्मिकी चौपाल पर तीन लाख 70 हजार व हरिजन चौपाल पर 97 हजार, गांव राजलू गढ़ी स्थित हरिजन चौपाल पर चार लाख 56 हजार, गांव सिटावली स्थित बीसी चौपाल पर दो लाख 24 हजार व वाल्मिकी चौपाल पर दो लाख 66 हजार तथा गांव टेहा स्थित हरिजन चौपाल की मरम्मत के लिए एक लाख 90 हजार रूपये खर्च किए जाएंगे। View Less