सनी देओल और रणदीप हुड्डा के खिलाफ जालंधर में दर्ज हुई FIR, 'जाट' के एक सीन पर ईसाई समुदाय ने जताई थी आपत्ति

फिल्म 'जाट' को लेकर जालंधर के सदर पुलिस स्टेशन में कई बॉलीवुड हस्तियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। सनी देओल , रणदीप हुड्डा और विनीत कुमार सिंह के साथ-साथ डायरेक्टर गोपीचंद मालिनेनी और प्रोड्यूसर नवीन मालिनेनी का नाम भी शामिल है। शिकायत में दावा किया गया था कि फिल्म का एक सीन धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाता है। IPC की धारा 299 के तहत केस दर्ज हुआ है, जो जालंधर के फोलडीवाल गांव के निवासी विकल्प गोल्ड ने करवाई है।
दरअसल, फिल्म 'जाट' को लेकर विवाद तब शुरू हुआ जब इसके एक सीन से ईसाई समुदाय आहत हो गए। शिकायत में कहा गया था कि फिल्म में उनके धार्मिक स्थानों का अनादर किया गया और उनके धर्म को नेगेटिव तरीके से दिखाया गया है। उन्होंने अधिकारियों से कार्रवाई की मांग की थी और दो दिन का अल्टीमेटम दिया था। प्रदर्शनकारियों ने पुलिस कमिश्नर ऑफिस ...
View More

image
नेहरू युवा केंद्र सोनीपत द्वारा सामाजिक कार्यों में उत्कृष्ट योगदान के लिए नवीन खांडाको मिला प्रशंसा पत्र

खरखौदा (सोनीपत)

समाज में जागरूकता, सेवा और समर्पण की भावना को जीवंत करने वाले युवाओं की सराहना करते हुए, नेहरू युवा केंद्र सोनीपत ने तिरंगा युवा समिति के अध्यक्ष श्री नवीन खांडा को उनके उल्लेखनीय सामाजिक कार्यों और जनसेवा के लिए प्रशंसा पत्र प्रदान किया। यह सम्मान केंद्र के युवा अधिकारी श्री नवीन गुलिया द्वारा विशेष रूप से भेंट किया गया।

नवीन खाडा पिछले कई वर्षों से समाज सेवा के विभिन्न क्षेत्रों में सक्रिय हैं। उन्होंने 31 बार स्वैच्छिक रक्तदान कर अनेक जरूरतमंदों की जान बचाने में योगदान दिया है। इसके साथ ही वह पर्यावरण संरक्षण, महिला सशक्तिकरण, युवा जागरूकता, देशभक्ति कार्यक्रमों और बलिदानियों की स्मृति में भव्य स्मारक निर्माण जैसे अनेक प्रेरणादायक अभियानों से जुड़े हुए हैं। उनके नेतृत्व में तिरंगा युवा समिति लगा ...
View More

image
डॉ भीमराव अम्बेडकर स्मारक का लोकार्पण

सोनीपत के खरखौदा के गाँव पीपली में भारत रत्न बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर जन्मोत्सव पर पीपली गाँव में अंबेडकर चौपाल में डॉ भीमराव अम्बेडकर स्मारक का लोकार्पण हुआ।
इस मौके पर भंडारे का आयोजन भी किया गया।
इस स्मारक का निर्माण स्वर्गीय डॉ नरेंद्र मेहरा की याद में उनके छोटे भाई सुरेंद्र मेहरा और परिवार वालों ने करवाया।
स्मारक का लोकार्पण स्वर्गीय डॉ की माता श्रीमती केला देवी धर्मपत्नी स्वर्गीय राणसिंह मेहरा के द्वारा किया गया।
इस मौके पर समस्त ग्रामीण और जय भीम जागृति मंच सोसायटी के सभी सदस्य मौजूद रहे। ...
View More

image
"चोरी की शर्मनाक घटना"

खरखौदा, सोनीपत

कल रात दिनांक 11/4/2025 को लगभग रात 3:05 बजे, जयनारायण धर्मशाला, खरखौदा में स्थित ठाकुर जी के मंदिर में एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना घटित हुई।

एक अज्ञात चोर ने मंदिर की खिड़की को तोड़कर अंदर प्रवेश किया और दान पेटी से नकद राशि चुरा ली। यह न केवल एक चोरी है, बल्कि हमारी आस्था और विश्वास पर हमला है। ठाकुर जी के दरबार में भक्तों द्वारा श्रद्धा से डाले गए दान पर इस प्रकार का हाथ डालना अत्यंत निंदनीय और दुर्भाग्यपूर्ण है।

सीसीटीवी फुटेज की मदद से चोर की पहचान करने की कोशिश की जा रही है। लेकिन हम आप सभी जागरूक नागरिकों से निवेदन करते हैं कि यदि आपने उस समय या उसके आस-पास कुछ संदिग्ध गतिविधियाँ देखी हों, या चोर की पहचान करने में मदद कर सकते हों,

जो भी व्यक्ति चोर की पहचान में मदद करेगा ...
View More

image
वक्फ बिल में एक रात पहले ही हुए ये तीन बड़े बदलाव, जिनका असर सबसे ज्यादा; कैसे

वक्फ संशोधन विधेयक को लोकसभा से मंजूरी मिल गई है और अब राज्यसभा में इसे पेश किया जाना है। लोकसभा में 288 सांसदों ने विधेयक का समर्थन किया, जबकि 232 ने विरोध में मतदान किया। अब गुरुवार को यह विधेयक राज्यसभा में आना है, जहां लंबी बहस के बाद इस पर वोटिंग होगी। लोकसभा में तो बहस इतनी लंबी खिंची कि आधी रात को मतदान हुआ, लेकिन उससे पहले सभी दलों के सदस्यों को अपनी राय रखने का पर्याप्त मौका दिया गया। इस बिल में एक रात पहले ही तीन बड़े बदलाव किए गए हैं, जिनका असर काफी ज्यादा दिखेगा। इन बदलावों से प्रशासन का वक्फ बोर्ड में दखल दिखेगा। इसके अलावा वक्फ बोर्ड की राय ही अंतिम नहीं रहेगी। आइए जानते हैं, कौन-कौन से हैं ये तीन बदलाव...

होमराज्यदेशIPL 2025newमनोरंजनबिजनेसकरियरविदेशवेब स्टोरीधर्मनवरात्रिnewलाइफस्टाइलऑटोलाइव स्कोरराशिफलक्रिकेटविध ...
View More

image
राजकीय प्राथमिक विद्यालय सिलाना में प्रवेश उत्सव एवं पुरस्कार वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

राजकीय प्राथमिक विद्यालय सिलाना में 02 अप्रैल 2025 को प्रवेश उत्सव एवं मेधावी विद्यार्थियों को पुरस्कार वितरण का आयोजन किया गया। इस शुभ अवसर पर सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य आचार्य जगदेव द्वारा वैदिक हवन यज्ञ किया गया। हवन यज्ञ के बाद उन्होंने विद्यार्थियों एवं ग्रामीणों को प्रदूषण की समस्या के बारे में बताया तथा उन्हें अधिक से अधिक पेड़-पौधे लगाने एवं नियमित रूप से हवन यज्ञ करने के लिए प्रेरित किया।

हवन यज्ञ के पश्चात सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें स्कूल के नन्हे-मुन्ने विद्यार्थियों ने लोकनृत्य, हिन्दी व अंग्रेजी कविताएं, भाषण व देशभक्ति के गीत प्रस्तुत किए। श्री हरदीप दहिया वर्तमान में सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता व पूर्व रणजी क्रिकेटर हैं, उन्होंने अपने भाषण से विद्यार्थियों को प्रेरित किया। इस दौरान स्कूल मे ...
View More

image
दिल्ली में समृद्धि प्रोजेक्ट" के अंतर्गत 2 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का हुआ आयोजन

नांगलोई, दिल्ली में जय माता दी एजुकेशनल एंड विकास सोशल वेलफेयर एसोसिएशन के तत्वावधान में, वॉटर मैनेजमेंट एंड प्लंबिंग स्किल काउंसिल (WMPSC) एवं क्रॉम्पटन के सहयोग से संचालित "समृद्धि प्रोजेक्ट" का समापन समारोह संपन्न हुआ।

इस समारोह में कुल 228 प्लंबरों ने भाग लिया। यह प्रशिक्षण कार्यक्रम दो दिवसीय था, जिसमें सभी 228 उम्मीदवारों को आरपीएल (Recognition of Prior Learning) प्रशिक्षण दिया गया।

जय माता दी से सुमित कुमार ने बताया कि यह कार्यक्रम 26 मार्च 2025 से 27 मार्च 2025 तक चला, जिसमें उम्मीदवारों को प्लंबिंग से संबंधित आरपीएल प्रशिक्षण दिया गया।

इस दौरान सभी प्रतिभागियों को निःशुल्क टूल किट, निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण, निःशुल्क ई-श्रम कार्ड एवं स्वास्थ्य बीमा प्रदान किया गया। वे युवा जो पहले से स्वरोजगा ...
View More

image
लाला जय नारायण धर्मशाला में निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन

ठाकुर जी की रसोई और युवा शक्ति क्लब के सौजन्य से वीरवार को लाला जय नारायण धर्मशाला में एक निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में नेत्र जांच एवं ऑपरेशन, न्यूरोथैरेपी, फिजियोथैरेपी, हड्डियों की जांच, स्त्री रोग व जनरल फिजिशियन जैसी चिकित्सा सेवाएं प्रदान की गईं, जिससे सैकड़ों जरूरतमंदों को लाभ मिला।

नेत्र चिकित्सा सेवाएं

शिविर के संयोजक नीरज गुप्ता ने बताया कि इस अभियान के तहत 206 मरीजों की आंखों की जांच की गई। इनमें से 17 मरीजों को शेख सराय, दिल्ली स्थित वेणु आई हॉस्पिटल में मोतियाबिंद के निःशुल्क ऑपरेशन के लिए भेजा गया। मरीजों के आने-जाने, ठहरने और भोजन की व्यवस्था आयोजन समिति द्वारा पूरी तरह निःशुल्क की गई। इसके अलावा, आंखों की सामान्य बीमारियों की जांच की गई और मुफ्त दवाइयां वितरित की गईं।
...
View More

image
ठाकुर जी की रसोई (युवा शक्ति क्लब खरखौदा): सेवा और समर्पण की मिसाल

ठाकुर जी की रसोई (युवा शक्ति क्लब खरखौदा): सेवा और समर्पण की मिसाल

संस्था की स्थापना और उद्देश्य

भारत हमेशा से "वसुधैव कुटुंबकम्" की भावना को आत्मसात करता आया है, और इसी सेवा भाव को मूर्त रूप देने के लिए युवा शक्ति क्लब खरखौदा की स्थापना 26 जनवरी 2001 को की गई। इस संस्था की नींव उस समय रखी गई जब गुजरात के भुज में आए भूकंप ने पूरे देश को झकझोर दिया था। इस आपदा के समय पीड़ितों की सहायता के लिए भाई नीरज गुप्ता के नेतृत्व में यह संगठन बना, जिसने घर-घर जाकर जरूरी सामान और धन एकत्र किया और राहत कार्यों में योगदान दिया।

इसके बाद से यह संस्था लगातार सेवा, भक्ति और परोपकार के कार्यों में लगी हुई है और 2025 तक लगातार सक्रिय है। संस्था का मुख्य उद्देश्य "नर सेवा ही नारायण सेवा" है, अर्थात् समाज के जरूरतमंदों की स ...
View More

image
हिमानी नरवाल हत्याकांड में खुलासा, कणोंदा गांव का निवासी, दो बच्चो का बाप है सचिन

हरियाणा के रोहतक में कांग्रेस की नेता हिमानी नरवाल की हत्या के मामले में गिरफ्तार आरोपी सचिन गांव खैरपुर का रहने वाला है। सचिन को लेकर बड़ा खुलासा हुआ है। खुलासा हुआ है कि हत्या के आरोपी सचिन ने करीब 10 साल पहले ही लव मैरिज की थी। वह दो बच्चों का पिता है। उसकी पत्नी ज्योति अपने 4 साल के बेटे और 8 साल की बेटी के साथ दो दिन पहले ही मायके गई थी।
सचिन कणोंदा गांव में मोबाइल रिपेयरिंग शॉप चलाता है। एक साल पहले उसने दिल्ली के नांगलोई में मोबाइल रिपेयरिंग की दुकान की थी। आरोपी सचिन एक ही घर में माता पिता से अलग पत्नी बच्चों के साथ रहता है। हालांकि वह अपने मां बाप का इकलौता बेटा है। उसकी एक छोटी बहन है, जिसकी शादी हो चुकी है।

बता दें कि रोहतक के सांपला कस्बे के बस स्टैंड पर एक बैग में एक मार्च को सुबह कांग्रेस नेता हिमानी नरवाल क ...
View More

image
हरियाणा की बॉक्सर स्वीटी बूरा व पति दीपक हुड्डा ने एक-दूसरे पर लगाए मारपीट के आरोप, पुलिस को दी शिकायत

हरियाणा की वर्ल्ड चैंपियन बॉक्सर स्वीटी बूरा और उनके पति भारतीय कबड्‌डी टीम के पूर्व कप्तान दीपक हुड्‌डा ने एक दूसरे पर मारपीट के आरोप लगाए हैं। दोनों ने इसकी शिकायत पुलिस ने दी है। फिलहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, स्वीटी का आरोप है कि दीपक ने फॉर्च्यूनर और एक करोड़ मांगे हैं। वहीं दीपक हुड्डा ने स्वीटी और उसके परिवार पर संपत्ति हड़पने और जान से मारने की धमकी देने जैसे आरोप लगाए हैं। खबरों की मानें, तो दोनों ने एक दूसरे के खिलाफ रोहतक और हिसार के पुलिस थाने में शिकायत भी दी है।
इसके अलावा स्वीटी बूरा ने कोर्ट में खर्चे और तलाक का केस भी दायर कर दिया है। खबरों की मानें, तो हिसार के एसपी शशांक कुमार सावन का कहना है कि दीपक हुड्‌डा को नोटिस देकर जांच में शामिल होने के लिए बुलाया गया था, लेकिन ...
View More

image
हरियाणा में 12वीं पास के लिए खुशखबरी, प्राइमरी स्कूलों में भर्ती होंगे संस्कार टीचर

नई शिक्षा नीति के तहत जल्द ही प्राइमरी स्कूलों में संस्कार शिक्षकों की नियुक्ति की जाएगी। ये अध्यापक हर रोज दो घंटे विद्यार्थियों को पढ़ाएंगे। इन अध्यापकों की नियुक्ति अंशकालिक तौर पर की जाएगी। अध्यापकों की भर्ती के लिए विभाग की ओर से जल्द ही विज्ञापन जारी किया जाएगा। नए सत्र से अध्यापक अपना कार्य भार संभालेंगे।

दरअसल, कौशल विकास बोर्ड की ओर से बेरोजगारी पर लगाम कम करने और युवाओं को रोजगार देने के लिए संस्कार शिक्षकों की नियुक्ति की जाएगी। नई शिक्षा नीति के तहत जल्द ही सभी प्राइमरी स्कूलों में संस्कार अध्यापक भी नियुक्त किए जाएंगे। ये अध्यापक स्कूल एजुकेशन और साक्षरता मिशन भारत सरकार के प्रोजेक्ट के तहत मिनिस्ट्री आफ कल्चर अफेयर व देश की एक नामी संस्था के तत्वावधान में सभी प्राइमरी स्कूलों में नियुक्त किए जाएंगे।

इ ...
View More

image
हरियाणा में जाति प्रमाण पत्र को लेकर आया बड़ा अपडेट, इन लोगों को दोबारा बनवाना पड़ेगा अपना जाति प्रमाण पत्र

हरियाणा सरकार ने जाति प्रमाण पत्र को लेकर एक बड़ा ऐलान किया है। अब कई जाति के लोगों को दोबारा से अपना जाति प्रमाण पत्र बनवाना पड़ेगा। जिन जातियों को दोबारा अपना जाति प्रमाण पत्र दोबारा बनवाना पड़ेगा उनकी लिस्ट नीचे दी गई है। इन जातियों को बनवाना पड़ेगा DSC सर्टिफिकेट, देखें लिस्ट
1. धानक
2. बाल्मीकि
3. बंगाली
4. बरार, बुरार, बरार
5. बटवाल, बरवाला
6. बौरिया, बावरिया
7. बाजीगर
8. भंजरा
9. चनाल
10. दागी
11. दारैन
12. देहा, धाय, धीया
13. धर्मी
14. ढोगरी, धांगरी, सिग्गी
15. डुमना, महाशा, डूम
16. गागरा
17. गांधीला, गांडील गोंडोला 18. कबीरपंथी, जुलाहा
19. खटीक
20. कोरी, कोली
21. मारिजा, मारेचा
22. मजहबी, मजहबी सिख 23. मेघ. मेघव ...
View More

image
जगमग गांव योजना के अंतर्गत बिजली मीटर बाहर लगाने के खिलाफ सिसाना वासियों ने दिया मांगपत्र

खरखौदा के गाँव सिसाना वासियों ने मंगलवार को उपमंडल कार्यालय में पहुंचकर घरों से बाहर किए जा रहे बिजली के मीटर की कार्रवाई को रोकने के मांग की हैं। ग्रामीणों ने एसडीएम के नाम नायब तहसीलदार अशोक कुमार को अपना मांगपत्र सौंपा। ग्रामीणों का कहना है कि हमारा गांव-जगमग गांव योजना से जुड़ना नहीं चाह रहा हैं। ऐसे में उनके घरों से बिजली मीटर बाहर न निकाले जाएं।

आजाद, राकेश, सावित्री, सुदेश, राजबीर, कृष्ण, प्रमिला, सरोज, इंद्रा, सरोज, ओमी, गीता, सुदेश, कमलेश, मुकेश, सुनीता सहित अन्य ग्रामीणों ने कहा कि बिजली निगम की तरफ से उनके गांव में आकर बिजली मीटर बाहर निकाले जा रहे हैं, यह कार्रवाई घर में पुरुषों के न होने पर भी किया जा रहा है।

ग्रामीणों ने उपमंडल कार्यालय में पहुंचकर कहा कि वह इस योजना का लाभ लेना ही नहीं चाहते हैं। लेकि ...
View More

image
खरखौदा में रक्तदान शिविर का सफल आयोजन 185 यूनिट रक्त एकत्रित

खरखौदा, 16 फरवरी 2025

ठाकुर जी की रसोई द्वारा भाई नीरज गुप्ता एवं बिजेंद्र जांगड़ा के पुत्र आदि जांगड़ा के जन्मदिन के उपलक्ष्य में भव्य रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस विशेष अवसर पर जापान से आए डॉक्टर दंपति ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की।

🩸 185 यूनिट रक्त एकत्रित!
रक्तदान शिविर में आशीर्वाद ब्लड बैंक की टीम ने 185 यूनिट रक्त एकत्रित किया। इस पुनीत कार्य में गरीब कल्याण संस्था एवं "एक लक्ष्य केवल सेवा" व नई दृष्टि नई सोच संगठन के कार्यकर्ताओं ने भी रक्तदान किया व उपहार भेंट किए।

✨ महिलाओं की विशेष भागीदारी इस शिविर की प्रेरणादायक बात रही। उन्होंने आगे बढ़कर रक्तदान किया और समाज के लिए मिसाल कायम की।

💖 रक्तदान महादान होता है!
आयोजकों ने सभी रक्तदाताओं एवं सहयोगियों का आभ ...
View More

image
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर मची भगदड़ में 18 लोगों की मौत, 12 घायल; सरकार ने दिए जांच के आदेश

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर शनिवार रात मची भगदड़ में तीन बच्चों समेत 15 लोगों की मौत हो गई जबकि 10 लोग घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए एलएनजेपी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। यह घटना प्लेटफॉर्म 14 और 15 पर रात 10 के करीब हुई। बताया जाता है कि प्लेटफॉर्म पर भीड़ अचानक से बढ़ने से यह हादसा हुआ। इस भीड़ में ज्यादातर लोग महाकुंभ स्नान के लिए जा रहे थे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस हादसे पर दुख जताया है। इस हादसे की हाईलेवल जांच के आदेश दिए गए हैं। 

कुछ लोग प्लेटफॉर्म पर गिर पड़े और भीड़ में कुचल गए

वाराणसी जाने वाली शिवगंगा एक्सप्रेस के प्लेटफार्म पर खड़ी होने से उसके यात्री भी प्लेटफार्म पर पहुंचना शुरू हो गए। ऐसे में भीड़ बढ़ गई और भीड़ को नियंत्रित करने के लिए कोई इंतजाम न होने के कारण धक्का-मुक्की होने लगी और अ ...
View More

image
हरियाणा की सिंगर रेनू श्योराण पर जानलेवा हमला

हरियाणा की सिंगर रेनू श्योराण पर चरखी दादरी में एक कार्यक्रम से लौटते समय जानलेवा हमला हुआ है। रेनू श्योराण पर हमले की वारदात के बाद उन्होंने पुलिस को अपनी मदद के लिए बुलाया, लेकिन पुलिस के आने पर वह अपने घर चली गई। जिसके बाद बदमाश उनके घर तक पीछा करते हुए पहुंच गए। ऐसे में सिंगर जैसे ही गाड़ी से उतरकर अपने घर का दरवाजा खोलने लगी, तो बदमाशों ने उनका कैश छीन लिया और साथ ही सोने की चैन खींचकर फरार हो गए।

कार्यक्रम से लौटते वक्त हुई वारदात

रेनू श्योराण ने हमले के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि वह 9 फरवरी की रात करीब 9 बजे झज्जर के बेरी से एक कार्यक्रम के बाद लौट रही थी। उस समय उनकी गाड़ी के सामने आरोपियों ने दो गाड़ियां लगाकर रोक दी और मारपीट करने की कोशिश की। ऐसे में रेनू श्योराण ने सबसे पहले कार के दरवाजे को लॉक ...
View More

image
हरियाणा रोडवेज के सभी बस स्टैंड से प्रयागराज जाने वाली बसों का टाइम-टेबल

हरियाणा रोडवेज के सभी बस स्टैंड से प्रयागराज जाने वाली बसों का टाइम-टेबल

⬇️

(01) सोनीपत से प्रयागराज - 12:00 दोपहर, 724 किलोमीटर, 1124/- किराया।
--------------------------------------------------
(02) जींद से प्रयागराज - 12:00 दोपहर, 824 किलोमीटर, 1124/- किराया।
--------------------------------------------------
(03) सिरसा से प्रयागराज - 10:00 बजे सुबह, 950 किलोमीटर, 1250/- किराया
--------------------------------------------------
(04) फतेहाबाद से प्रयागराज - 12:00 बजे दोपहर, 910 किलोमीटर, 1200/- किराया।
--------------------------------------------------
(05) चरखी-दादरी से प्रयागराज - 02:00 बजे दोपहर, 800 किलोमीटर, 1100/- ...
View More

image
दीन दयाल आवास योजना की आड़ में चल रहा फर्जीवाड़ा

सरकार की ओर से गरीब व कमजोर वर्ग के लोगों के सिर पर छत देने को लेकर दीन दयाल आवास योजना (DDJAY) चलाई हुई है।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि बीते सालों में दीन दयाल आवास योजना से जुड़े कई फ्रॉड सामने निकलकर आए हैं। धोखेबाजों ने दीन दयाल आवास योजना के नाम पर लोगों के साथ ठगी करने का एक शातिर अंदाज निकाला है
इसमें वह सबसे पहले लोगों को कॉल करके कहते हैं कि वे प्रधानमंत्री आवास योजना के अधिकारी बोल रहे हैं। लोगों को योजना के के अंतर्गत प्लॉट देने का झांसा देते हैं।
कुछ नकली वेबसाइट का URL देकर कहते हैं कि फार्म भर कर ऑनलाइन पेमेंट कर दे।
हम आपको सतर्क कर रहे हैं कि इस तरह के धोखेबाजी से आपको दूर रहना है।
हमने कुछ नकली वेबसाइट का URL भी पता किया है :-
deendayaljanawasyojana.in
deendayaljanawasyojna.co ...
View More

image
लाला जय नारायण धर्मशाला में निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन

ठाकुर जी की रसोई और युवा शक्ति क्लब के सौजन्य से वीरवार को लाला जय नारायण धर्मशाला में एक निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में नेत्र जांच एवं ऑपरेशन, न्यूरोथैरेपी, और फिजियोथैरेपी जैसी चिकित्सा सेवाएं प्रदान की गईं, जिससे सैकड़ों जरूरतमंदों को लाभ मिला।

नेत्र चिकित्सा सेवाएं

शिविर के संयोजक नीरज गुप्ता ने बताया कि इस अभियान के तहत 189 मरीजों की आंखों की जांच की गई। इनमें से 26 मरीजों को शेख सराय, दिल्ली स्थित वेणु आई हॉस्पिटल में मोतियाबिंद के निःशुल्क ऑपरेशन के लिए भेजा गया। मरीजों के आने-जाने, ठहरने और भोजन की व्यवस्था आयोजन समिति द्वारा पूरी तरह निःशुल्क की गई। इसके अलावा, आंखों की सामान्य बीमारियों की जांच की गई और मुफ्त दवाइयां वितरित की गईं।

फिजियोथैरेपी और न्यूरोथैरेपी
< ...
View More

image
राजकीय स्कूल फरमाणा के एनसीसी कैडेट्स ने की ऐतिहासिक तालाब की सफाई

विश्व आर्द्रभूमि दिवस के तहत राजकीय स्कूल फरमाणा के एनसीसी कैडेट्स ने रविवार को बिरजी वाला ऐतिहासिक तालाब की सफाई की। वन हरियाणा बटालियन के कमान अधिकारी कर्नल कृष्ण सिंह बधवार व प्रशासनिक अधिकारी कर्नल मनबीर सिंह धनखड़ के नेतृत्व में साफ-सफाई की गई। इसमें 25 कैडेट्स ने हिस्सा लिया।
इस अवसर पर प्राचार्या सुनीता ने कैडेट्स को बताया कि यह दिन दुनिया पर आर्द्रभूमि के प्रभाव और सकारात्मक उत्पादन को उजागर करने का काम करता है और प्रकृति माता के लाभ के लिए समुदायों को एक साथ लाता है। यह दिन न केवल लोगों के लिए बल्कि पृथ्वी के लिए आर्द्रभूमि की महत्वपूर्ण भूमिका के बारे में वैश्विक जागरूकता भी बढ़ाता है । समुदाय के संरक्षक और पर्यावरण के प्रति उत्साही सभी इस दिन उत्सव के माध्यम से प्रकृति के प्रति अपने प्यार का जश्न मनाने के लिए एक साथ आते है ...
View More

image
प्रयागराज महाकुंभ मेले में फिर लगी भयानक आग, झूंसी छतनाग घाट के पास करीब 15 टेंट जलकर राख, जानिए अपडेट

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज महाकुंभ मेले में एक बार फिर भयानक आग की घटना सामने आई है। यहां गुरुवार को मेले के बाहरी क्षेत्र में बनाई गई टेंट सिटी में भीषण आग लग गई। झूंसी छतनाग घाट के नागेश्वर घाट सेक्टर 22 के पास आग लगने की सूचना मिली है। करीब 15 टेंट जलकर राख हो गए। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने आग पर जैसे-तैसे काबू पाया। इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है। फिलहाल आग लगने का कारण नहीं पता चल पाया है। ... View More

image
‘भूले-भटके बाबा’ कौन? कुंभ में करते हैं ये नेक काम, पिता की विरासत को आगे बढ़ा रहा बेटा

महाकुंभ की धूम पूरे देश में देखने को मिल रही है। खास से लेकर आम लोग तक पवित्र संगम में डुबकी लगाने के लिए प्रयागराज का रुख कर रहे हैं। महाकुंभ के बीच कई बाबा भी बेहद मशहूर हो गए हैं। मगर क्या आपने ‘भूले-भटके बाबा’ के बारे में सुना है?

1946 से शुरू की मुहिम

हिन्दी फिल्मों में आपने अक्सर देखा होगा कि कुंभ मेले में दो भाई बिछड़ जाते हैं। बॉलीवुड में यह लाइन बेहद मशहूर है। मगर क्या हो अगर कोई शख्स दोनों भाई को फिर से मिलवा दे? कुंभ में ऐसे ही एक शख्स हैं, जिन्हें ‘भूले-भटके बाबा’ के नाम से जाना जाता है। ये बाबा 1946 से कुंभ में बिछड़े लोगों को उनके परिवारों से मिलवाते आए हैं। 2016 में उन्होंने इस दुनिया को अलविदा कह दिया। हालांकि बाबा के बेटे उमेश तिवारी अब पिता की विरासत को आगे बढ़ा रहे हैं।

बुजुर्ग महिला ...
View More

image
Mahakumbh Stampede: मौनी अमावस्या पर महाकुंभ-संगम तट पर भगदड़, कई लोगों की मौत; सभी 13 अखाड़ों ने अमृत स्नान रद्द किया

मौनी अमावस्या के अवसर पर दूसरे ‘अमृत स्नान’ के लिए संगम पर उमड़ी भारी भीड़ के कारण मंगलवार-बुधवार की रात करीब डेढ़ बजे भगदड़ मच गई। इसमें कई लोगों की मौत हो गई। बड़ी संख्या में लोग घायल हैं। प्रशासन की तरफ से मौत और घायल लोगों की संख्या की कोई भी जानकारी नहीं दी गई है।

भगदड़ के बाद प्रशासन के अनुरोध पर सभी 13 अखाड़ों ने आज मौनी अमावस्या का अमृत स्नान रद्द कर दिया है। अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष रवींद्र पुरी ने कहा, संगम नोज पर अधिक भीड़ के कारण यह फैसला किया गया है। पीएम मोदी ने सीएम योगी से फोन पर बात की। उन्होंने घटना के बारे में जानकारी ली।

अफवाह के चलते संगम नोज पर मची भगदड़

अफवाह के चलते संगम नोज पर भगदड़ मची। कुछ महिलाएं जमीन पर गिर गईं और लोग उन्हें कुचलते हुए निकल गए। हादसे के बाद 70 से ज्यादा एम्बुलें ...
View More

image
राजकीय प्राथमिक विद्यालय सिलाना के मुख्य अध्यापक श्री इंद्रवेश दहिया को गणतंत्र दिवस पर मिला विशेष प्रशंसा पत्र।

देश के 76वें गणतंत्र दिवस पर अनाज मंडी खरखौदा में आयोजित खंड स्तरीय समारोह में राजकीय प्राथमिक विद्यालय सिलाना के मुख्य अध्यापक श्री इंद्रवेश दहिया जी को SDM खरखौदा, खंड शिक्षा अधिकारी खरखौदा व खरखौदा से विधायक द्वारा विशेष प्रशंसा पत्र दिया गया। यह सम्मान उन कर्मचारियों को दिया जाता है जो अपने कर्मक्षेत्र में उत्कृष्टता के साथ समाज सेवा व खेल के क्षेत्र में विशेष योगदान देते हैं। ... View More

image
राजकीय प्राथमिक विद्यालय सिलाना में धूमधाम से मनाया गया गणतंत्र दिवस।

26 जनवरी को राजकीय प्राथमिक विद्यालय सिलाना में गणतंत्र दिवस बड़ी ही धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर विद्यालय में एक सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया गया। सांस्कृतिक कार्यक्रम में विद्यालय के बच्चों ने देशभक्ति गीत व नाटक तथा देशभक्ति गीतों पर नृत्य से देशभक्ति का संदेश दिया। बच्चों ने अपने भाषण से विभिन्न देशभक्तों को याद किया। कार्यक्रम में हरियाणा कला परिषद रोहतक मंडल की तरफ से श्री राजू सिंगला व उनकी टीम ने अपनी गायन व नृत्य कला से समां बांध दिया व कार्यक्रम को चार चांद लगा दिए। इस अवसर पर विशेष रूप से आमंत्रित भारतीय रेलवे में संयुक्त सचिव श्री विक्रम दहिया ने बच्चों को अपने अंदाज में प्रेरित किया। सर्वोच्च न्यायालय के एडवोकेट श्री हरदीप दहिया व श्रीमती अनीता दहिया ने अपनी उपस्थिति व ओजस्वी भाषण से विद्यालय के बच्चों को प्रेरणा दी। इस ... View More

image
हरियाणा में इन यू-ट्यूब चैनल पर चलेगा पुलिस का चाबुक, बड़े-बड़े सिंगर्स पर भी होगा लीगल एक्शन

हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री नायब सैनी ने हरियाणा पुलिस को अपराध और अपराधियों के खिलाफ फ्री हैंड दिया है. इसके बाद हरियाणा की साइबर पुलिस भी एक्शन में आ गई है. हरियाणा साइबर पुलिस अब उन गायकों के यूट्यूब चैनल अकाउंट फ्रीज करने जा रही है, जो गन कल्चर पर गाने बना रहे हैं. एसपी साइबर हरियाणा अमित दहिया ने बताया कि हमने सोशल मीडिया पेट्रोलिंग टीम बनाई है. यह टीम यूट्यूब, व्हाट्सएप, इंस्टाग्राम और अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर नजर रखेगी. अगर कोई व्यक्ति ऐसी गतिविधियां करता है जो कानूनी दायरे में नहीं आतीं, तो पहले उसे नोटिस जारी किया जाएगा. अगर नोटिस का जवाब नहीं मिलता, तो उसके सभी सोशल मीडिया अकाउंट बंद कर दिए जाएंगे और कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

एसपी साइबर हरियाणा अमित दहिया ने बताया कि सोशल मीडिया पेट्रोलिंग टीम हरियाणा में गन कल् ...
View More

image
School Holidays: हरियाणा के स्कूली बच्चों की हो गई मौज, इन जिलों में बढ़ाई स्कूलों की छु्ट्टियां

हरियाणा के अंबाला और कुरुक्षेत्र में कंपकंपा देने वाली ठंड को देखते हुए स्कूलों की छुट्टियां बढ़ा दी गई है। इन दोनों जिलों में 2 दिन और स्कूल बंद रहने वाले हैं। शिक्षा विभाग ने 15 जनवरी तक सर्दियों की छुट्टियों का ऐलान कर दिया था, लेकिन ठंड की वजह से प्रशासन ने छुट्टियां बढ़ाने का फैसला लिया है

कई स्कूलों में ऑनलाइन लगेंगी कक्षाएं (School Holidays)
वहीं सोनीपत में कई स्कूल ऑनलाइन क्लास लगाएंगे। बच्चों को मैसेज कर सूचना दी गई है। स्कूलों में छुट्टियों को लेकर शिक्षा विभाग ने कोई आदेश जारी नहीं किया है। शिक्षा विभाग के अधिकारियों के अनुसार जो आदेश पहले दिए गए थे, वही लागू होंगे। ये जरूर है कि जिन जिलों में ठंड ज्यादा है, वहां के डीसी अपने स्तर पर स्कूल बंद करने और खोलने का फैसला ले सकते है। ...
View More

image
एकदिवसीय भूख हड़ताल पर बैठे नकीन मेहरा

सोनीपत
नकीन मेहरा के नेतृत्व में सुभाष चोक पर कुलदीप खासा, कृष्णा बुमरा,योगेश शर्मा, जय भगवान एडवोकेट बैठे एकदिवसीय भूख हड़ताल पर बैठे
नकीन मेहरा ने कहा कि सरकार के द्वारा पेंसन वेरिफिकेशन के नाम पर बुजुर्ग, विधवा महिलाओ व विकलांग लोगो की पेंसन को काटने की नीयत से वेरिफिकेशन करवाई जा रही है जो सरासर गलत है इसके विरोध में आज हम सभी साथी एक दिन की भूख हड़ताल पर बैठे हैं ओर सरकार को चेताना चाहते है कि हरियाणा सरकार वेरिफिकेशन के नाम पर बुजर्गो ,विधवा महिलाओ ,विकलांगो की पेंसन को काटना बंद करे वरना इसका खामियाजा आपकी सरकार को भुगतना पड़ेगा और हम इस आंदोलन को ओर तेज गति देने का काम करेंगे और सरकार अगर अभी भी नही जागती है तो कल को कोई भी बड़ा आंदोलन करने पर हमे मजबूर ना करे और इसका खामियाजा एक गरीब मजदूर को परेसान किया जा रहा है अगर किसी ...
View More

image
भारतीय संस्कृति से जुड़ी मार्शल आर्ट शैली "स्पोर्ट्स तांगसूडो" की 15वीं राज्य स्तरीय प्रतियोगिता का सफलतापूर्वक आयोजन

सोनीपत।
स्थानीय एस एम हिंदू सीनियर सेकेंडरी स्कूल सोनीपत में नेशनल तांगसूडो फेडरेशन ऑफ इंडिया से मान्यता प्राप्त स्पोर्ट्स तांगसूडो संघ हरियाणा के तत्वाधान में 15वीं हरियाणा राज्य तांगसूडो प्रतियोगिता 2024-25 का सफलतापूर्वक आयोजन 19 दिसंबर को किया गया। जिसमें विभिन्न टीमों के लगभग 200 खिलाड़ियों ने बढ़ चढ़कर भाग लेकर अपनी कला का प्रदर्शन कर पदक प्राप्त किया। प्रतियोगिता के शुभारंभ पर राई विधायक श्रीमती कृष्णा गहलावत व पुरस्कार वितरण समारोह के अवसर पर सोनीपत युवा विधायक श्री निखिल मदन को आमंत्रित किया गया था। उन्होंने सभी को अपनी तरफ से बधाई आशीर्वाद और शुभकामनाएं दी।

स्पोर्ट्स तांगसूडो संघ हरियाणा की महासचिव पूनम जांगड़ा ने बताया कि इस प्रतियोगिता के आयोजन में जेजे फायर सर्विसेज सोनीपत के अध्यक्ष संदीप जेटली का महत्वपूर् ...
View More

image
Embracing the Future of Social Media with VyomApp

In today’s fast-paced digital world, staying connected, informed, and expressive has become more important than ever. Social media platforms have revolutionized the way we interact, share, and engage. But let’s face it — most existing platforms have their limitations. Enter VyomApp, a next-generation social media platform that’s redefining how we communicate and collaborate online.

What Makes VyomApp Unique?

VyomApp isn’t just another social media platform; it’s an ecosystem designed to meet all your communication needs in one place. With its wide array of features, VyomApp empowers users to express themselves, share content, and organize events effortlessly. Here’s what sets it apart:

Versatile Conten ...
View More

image
ग्रामीण महिलाओं और बेटियों को उनके अधिकारों व साईबर अपराध के प्रति जागरूक करने के लिए हरियाणा राज्य महिला आयोग गांवों मे

गांव बरोणा में आयोजित जागरूकता कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि पहुंचकर आयोग की वाईस चेयरपर्सन सोनिया अग्रवाल ने किया महिलाओं को जागरूक

सोनीपत।
ग्रामीण आंचल की महिलाओं और बेटियों को उनके कानूनी अधिकारों और महिलाओं के प्रति होने वाले साईबर अपराधों के प्रति जागरूक करने के लिए एक अनोखी पहल शुरू की है, जिसके तहत आयोग गांव-गांव पहुंचकर जागरूकता कार्यक्रमों के तहत महिलाओं को जागरूक कर रहे हैं। इन जागरूकता कार्यक्रमों का एक ही उद्देश्य है कि कोई भी महिला या बेटी शोषण या साईबर अपराध का शिकार हो हो।
शनिवार को हरियाणा राज्य महिला आयोग द्वारा गांव बरोणा में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसका शुभारंभ बतौर मुख्यातिथि आयोग की वाईस चेयरपर्सन सोनिया अग्रवाल ने किया। ...
View More

image
दिल्ली मार्ग पर स्थित जेबीएच सीनियर सेकेंडरी स्कूल में करवाई गई कविता प्रतियोगिता।

दिल्ली मार्ग पर स्थित जेबीएच सीनियर सेकेंडरी स्कूल में कविता प्रतियोगिता करवाई गई। जिसमें कक्षा पहली से कक्षा पांचवी तक के विद्यार्थियों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। इस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान कक्षा तीसरी अंश और द्वितीय स्थान कक्षा चौथी से वंशिका और तृतीय स्थान कक्षा पांचवी आशीष ने प्राप्त किया। प्रतियोगिता में विजेता विद्यार्थियों को प्राचार्या श्रीमती सुमन दहिया ने स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। इस मौके पर प्राचार्या श्रीमती सुमन दहिया ने कहा कि ऐसी प्रतियोगिताओं के माध्यम से बच्चों को नई तरह की कार्य शैली सीखने को मिलती है। ऐसी प्रतियोगिता समय-समय पर करवाने से बच्चों की दृढ़शैली बढ़ती है। इस मौके पर कविता गर्ग, प्रीति दहिया ,संजय दहिया, कविता पांचाल ,मंजू दहिया, पलक शुक्ला और भारती मेहरा आदि अध्यापकगण मौजूद थे। ... View More

image
2 अवैध हथियारों के साथ युवक सिसाना से गिरफ्तार

सोनीपत जिले की क्राईम युनिट खरखौदा की पुलिस ने अवैध हथियार की घटना में संलिप्त आरोपी को अवैध हथियार सहित गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी कृष्ण उर्फ़ पहाड़ी निवासी सिसाना-2 जिला सोनीपत का रहने वाला है।
पुलिस पीआरओ विभाग से मिली जानकारी के अनुसार 21 नवम्बर को क्राईम युनिट खरखौदा में नियुक्त सहायक उप निरीक्षक प्रदीप अपनी पुलिस टीम के साथ बराये गस्त पड़ताल जुराईम रोहतक–खरखौदा रोड पर नारायण आश्रम सिसाना के पास मौजूद था।

इस दौरान इन्हें गुप्त जानकारी मिली कि कृष्ण उर्फ पहाडी निवासी सिसाना -2 जिला सोनीपत जिसके पास अवैध पिस्तौले है, जो 2 अवैध पिस्तौल सहित गाव सिसाना से खरखौदा की तरफ श्री श्याम वाटिका सिसाना के पास के पास मौजूद है।

सुचना के आधार पर कार्रवाई पुलिस टीम श्री श्यान वाटिका सिसाना के पास पहुँची तो वाटिका के प ...
View More

image
खरखौदा में नकली पाइप बनाने वाली फैक्टरी पर मारा छापा।

खरखौदा क्षेत्र के फिरोजपुर बांगर औद्योगिक क्षेत्र में ब्रांडेड कंपनियों के पेयजल पाइप लाइन बनाने की एक फैक्टरी संचालित किया जा रहा थी। कंपनी के अधिकारी कृष्ण लाल द्वारा इस नकली पाइप बनाने वाली फैक्टरी पर छापा मारकर इस अवैध धंधे पर से पर्दा उठाया गया। कृष्ण लाल द्वारा गाजियाबाद के पवन शर्मा व बुध विहार, दिल्ली के अमित अग्रवाल के खिलाफ मामला दर्ज करवाया गया है।

आपको बतादे कि कृष्ण लाल का कहना है कि उनकी कंपनी द्वारा विभिन्न कपंनियों की मार्किटिंग का काम किया जाता है, इसी चरण में उन्हें पता चला था कि खरखौदा क्षेत्र के
फिरोजपुर बांगर औद्योगिक क्षेत्र में एक पाइप बनाने की फैक्टरी है। जिसके द्वारा प्रिंस व आशीर्वाद कंपनी का स्टांप लगाकर पेयजल फिटिंग पाइप तैयार किए जा रहे हैं।

यह काम गाजियाबाद के पवन शर्मा द्वारा बु ...
View More

image
खरखौदा में 205 मरीजों ने करवाई जाँच, 30 मरीजों का होगा निःशुल्क ऑपरेशन।

लाला जय नारायण धर्मशाला में निःशुल्क आँखों की जाँच व आप्रेशन कैम्प व निःशुल्क न्यूरो थैरेपी व मुफ्त दाँतो की जाँच का किया आयोजन।

खरखौदा में ठाकुर जी की रसोई एवं युवा शक्ति क्लब व महाराजा अग्रसेन समाज कल्याण समिति सोनीपत के सौजन्य से वीरवार को निःशुल्क नेत्र जाँच व ऑपरेशन कैम्प निःशुल्क न्यूरो थैरेपी, फिजियो थैरेपी, मुफ्त दंत जाँच शिविर का आयोजन खरखौदा की लाला जय नारायण धर्मशाला में आयोजित किया गया। संयोजक नीरज गुप्ता ने जानकारी देते हुये बताया कि कैंप में लगभग 205 मरीजों की फ्री आंखों की जांच की गई।

जिसमें अनुभवी डॉक्टरों के द्वारा 30 मरीजों को दिल्ली वेणु आई हॉस्पिटल में मुफ्त ऑपरेशन करवाने का सुझाव दिया। 30 मरीज आज शेख सराय दिल्ली जाएगें। कैंप में मोतियाबिंद की जाँच, आँखों की सामान्य बीमारियों की जाँच व मुफ्त दवा ...
View More

image
पाकिस्तान ज़िंदाबाद के नारे लगाना राजद्रोह है या नहीं?

हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए हथीन में नामांकन भरने के दौरान कांग्रेस उम्मीदवार इसराइल चौधरी के समर्थन में निकाले गए जुलूस में पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।


अब सवाल यह है की क्या पाकिस्तान जिन्दाबाद कहने पर राजद्रोह का मामला बनता है या नहीं।

लेकिन क्या 'पाकिस्तान ज़िंदाबाद' के नारे लगाना राजद्रोह है और पाकिस्तान मुर्दाबाद कहना देशभक्ति का सबूत?

सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ वकील दुष्यंत दवे कहते हैं, "पाकिस्तान ज़िंदाबाद कहना राजद्रोह नही है. राजद्रोह तो दूर की बात, यह कोई गुनाह भी नहीं है, जिसके आधार पर पुलिस गिरफ़्तार कर ले."
दवे कहते हैं, "पड़ोसी देशों से अच्छे संबंध की बात संविधान में कही गई है. जिन्हें लगता है कि पाकिस्तान से नफ़रत ही दे ...
View More

image
हरियाणा में कांग्रेस की रैलियों में लग रहे 'पाकिस्तान जिंदाबाद' के नारे: अमित शाह

फरीदाबाद: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मंगलवार को कहा कि हरियाणा के लोगों का वोट राज्य का भविष्य तय करेगा और उन्होंने लोगों से भाजपा जो कि "देशभक्तों का समूह" है और कांग्रेस जो कि "भ्रष्टाचारियों का गिरोह" है, के बीच चयन करने को कहा

शाम को यहां एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए शाह ने यह भी कहा कि राज्य में कांग्रेस की कुछ रैलियों में "पाकिस्तान जिंदाबाद" के नारे लगाए गए हैं।

फरीदाबाद की रैली उनकी दूसरी रैली थी, इससे पहले उन्होंने 5 अक्टूबर को होने वाले हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए भिवानी के लोहारू में रैली की थी

न्होंने कहा, ‘‘कुछ दिन पहले मैं टीवी पर देख रहा था कि हथीन से थानेसर और थानेसर से पलवल तक कांग्रेस की रैलियों में ‘पाकिस्तान जिंदाबाद’ के नारे लग रहे हैं।

"क्या हरियाणा की धर ...
View More

image
कौन हैं कामरेड ओमप्रकाश जिन्हें माकपा-कांग्रेस ने बनाया भिवानी से उम्मीदवार, बीजेपी को देंगे टक्कर

हरियाणा में कांग्रेस और सीपीआई(एम) मिलकर चुनाव लड़ रहे हैं. ऐसे में भिवानी से कांग्रेस ने सीट छोड़ दी है और सीपीआई(एम) ने कामरेड ओमप्रकाश पर भरोसा जताते हुए उन्हें यहां से चुनावी मैदान में उतारा है.

कामरेड ओमप्रकाश को जानिए :भिवानी से चुनाव लड़ रहे ओमप्रकाश की उम्र 65 वर्ष हैं और उन्होंने साल 2014 में यूको बैंक के चीफ मैनेजर पद से स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति ले डाली थी. इसके बाद उन्होंने अपने आपको किसान, मजदूर और सामाजिक आंदोलनों में झोंक डाला. ओमप्रकाश को भिवानी जिले में ईमानदारी और लोकसेवा के लिए जाना जाता है. वे हमेशा आम लोगों की आवाज़ उठाते रहे हैं. कामरेड ओमप्रकाश ने किसान आंदोलन के दौरान भिवानी और दादरी जिले में सबसे आगे रहते हुए काम किया है. किसानों के अलावा उन्होंने ट्रेड यूनियन मोर्चे पर भवन निर्माण, मनरेगा, परियोजना वर्करो ...
View More

image
प्रशासन की तानाशाही के बावजूद देशभर से हजारों किसानों ने उचाना अनाज मंडी में पंचायत कर के लिए बड़े फैंसले

संयुक्त किसान मोर्चा (गैर-राजनीतिक) व किसान मजदूर मोर्चा के आह्वान पर उचाना में किसानों-मजदूरों की महापंचायत हुई जिसमें हजारों किसानों व मजदूरों ने भाग लिया। आज महापंचायत में मुख्य तौर पर जगजीत सिंह डल्लेवाल, सरवन सिंह पंधेर, अभिमन्यु कोहाड़, अमरजीत सिंह मोहड़ी, लखविंदर सिंह औलख, जरनैल सिंह चहल, मंजीत राय, जसविंदर लोंगोवाल, क़ुर्बुरु शांताकुमार, हरपाल चौधरी, जसदेव सिंह आदि ने भाग लिया, मंच का संचालन होशियार सिंह खरल ने किया। महापंचायत से पहले हरियाणा पुलिस द्वारा किसानों को नोटिस जारी किए गए एवम टेंट व साउंड वालों को भी धमकाया गया व किसानों को टेंट व साउंड न उपलब्ध करने के लिए कहा गया, सुबह मंडी के गेट भी बंद कर दिए थे। किसान नेताओं ने कहा कि पीएम मोदी ने 2011 में MSP गारंटी कानून बनवाने के लिए डॉ मनमोहन सिंह को पत्र लिखा था लेकिन 2014 में सत् ... View More

image
फरमाणा पुलिस चौकी के पुलिसकर्मियों पर मुकदमा दर्ज

खरखौदा : कोर्ट के आदेश पर फरमाणा चौकी प्रभारी सहित कई अन्य पुलिस कर्मियों पर मामला दर्ज किया गया है। आपको बता दे कि गाँव रिढाऊ के साहब सिंह ने कोर्ट में अपनी शिकायत दी थी। जिसके बाद यह कार्रवाई हुई है।

बीते दिनों फरमाणा चौकी से पुलिस कर्मी ने आरोप लगाया कि रिढाऊ के साहब सिंह ने चौकी में आकर ना केवल उस पर हमला कर दिया। बल्कि लैपटाप तोड़ने के साथ ही जरूरी कागजात भी फाड़ दिए। वहीं उसके भाई ने भी अन्य पुलिस कर्मियों पर हमला किया।

अब कोर्ट के आदेश पर फरमाणा चौकी प्रभारी व कई अन्य पुलिस कर्मियों पर मामला दर्ज हुआ है। शिकायतकर्ता साहब सिंह का कहना है कि पुराने मामले में वह अपने वाहन छुड़वाने लिए चौकी गया तो उसके वाहन नहीं छोड़े गए।

मामले में उसने कमिश्नर सोनीपत को शिकायत दी तो उस पर जबरदस्ती मामले में समझौते का ...
View More

image
BJP से बग़ावत में एक और नाम शामिल, खरखौदा से नही मिला टिकट तो छोड़ी पार्टी

खरखौदा : भाजपा नेता प्रीतम खोखर ने शनिवार को पार्टी छोड़ने की घोषणा की हैं। इससे पहले उन्होंने अपने पैतृक गाँव थाना कला में एक बैठक आयोजित की। जहाँ उन्होंने ग्रामीणों से चुनाव लड़ने पर समर्थन मांगा हैं।

ग्रामीणों के आश्वासन के बाद, प्रीतम खोखर ने भाजपा छोड़ने का फैसला लिया। रविवार को उन्होंने दिल्ली मार्ग स्थित अपने पेट्रोल पंप पर समर्थकों की एक और बैठक बुलाई है। जहाँ उनके अगले कदम पर चर्चा की जाएगी।

प्रीतम खोखर ने भाजपा छोड़ने का कारण बताते हुए कहा कि उन्होंने पार्टी से टिकट की उम्मीद की थी। लेकिन उन्हें पार्टी ने उनका 'हक' नहीं दिया।

उन्होंने कहा कि 2017 में भाजपा नेताओं ने उन्हें पार्टी की सदस्यता दिलाते हुए भरोसा दिया था कि खरखौदा से उन्हें उम्मीदवार बनाया जाएगा। क्योंकि पार्टी के पास क्षेत्र में क ...
View More

image
AAP से दोस्ती पर कांग्रेस मे ही राड़, भूपेंद्र हुड्डा मीटिंग तक छोड़कर चले गए बाहर

हरियाणा में आम आदमी पार्टी के साथ चुनाव लड़ने की इच्छा कई कांग्रेस नेताओं के असंतोष की वजह बन रही है। खबर है कि इसे लेकर खासतौर से पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा खेमे में खासा विरोध हो रहा है। कहा जा रहा है कि हरियाणा कांग्रेस के कई वरिष्ठ नेता भी आप के साथ गठबंधन से खुश नजर नहीं आ रहे हैं। इसके अलावा कई विधायकों के टिकट कटने की अटकलों ने भी हुड्डा गुट के नेताओं को परेशान कर दिया है।

कांग्रेस ने अब तक उम्मीदवारों की पहली सूची भी जारी नहीं की है। फिलहाल, 90 सदस्यों वाली हरियाणा विधानसभा में कांग्रेस के पास 28 विधायक हैं।

इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार, सूत्रों का कहना है कि आप के साथ सीट बंटवारे के मुद्दे पर कांग्रेस में ही असहमति बन रही है। नौबत यहां तक आ गई है कि हरियाणा कांग्रेस विधायक दल के नेता ह ...
View More

image
अवैध हथियार सहित रोहणा का युवक गिरफ्तार।

गुप्त सूचना के आधार पर युवक को खेतों से काबू किया गया हैं।

गिरफ्तार युवक से एक अवैध देशी पिस्तौल व 2 जिंदा रौंद बरामद।

पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि खरखौदा के सांपला रोड बाईपास से थोड़ा आगे रास्ते से एक युवक अवैध हथियार सहित आ रहा है। जिस पर तुरंत कार्रवाई करते हुए खरखौदा पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर बताये गए रास्ते पर नाकाबंदी की। तो कुछ समय बाद एक युवक आता दिखाई दिया। जो पुलिस को देखकर वापिस भागने लगा। जिसपर पुलिस ने युवक का पीछा करते हुए उस युवक को काबू किया है। गिरफ्तार युवक अनिल उर्फ बिट्टू निवासी गाँव रोहणा हैं।

मिली जानकारी के अनुसार जब पुलिस द्वारा युवक की तलाशी ली गई तो उसके पास एक अवैध देशी पिस्तौल व 2 जिंदा रौंद बरामद किए। गिरफ्तार किए युवक अनिल उर्फ बिट्टू रोहणा पर खरखौदा पुलिस द्वारा मामल ...
View More

image
हुड्डा-सैलजा और रणदीप गुटों में घमासान, तीनों दिग्गज लड़ रहे CM की लड़ाई, कांग्रेस के सामने क्या है चुनौती

हरियाणा के विधानसभा चुनाव में उम्मीदवारों को लेकर लगातार चार दिन मंथन कर चुकी कांग्रेस की स्क्रीनिंग कमेटी के सामने सभी गुटों को साधना बड़ी चुनौती है। प्रदेश में कांग्रेस पूरी तरह से गुटों में बंटी है।

हर गुट के नेता की कोशिश अपने समर्थकों के नाम केंद्रीय चुनाव समिति के पास जाने वाले पैनलों में शामिल कराने की है। उनका मानना है कि जिसके जितने ज्यादा समर्थक चुनाव जीतेंगे, उसका मुख्यमंत्री पद पर दावा उतना ही मजबूत होगा। इसलिए ज्यादा से ज्यादा अपने समर्थकों को टिकट दिलाने की होड़ लगी है।

हाल ही में हुए लोकसभा चुनाव में कुमारी सैलजा को छोड़कर ज्यादातर टिकट पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा की पसंद के उम्मीदवारों को मिले थे। विधानसभा चुनाव में भी हुड्डा अपने समर्थकों को टिकट दिलाने के लिए लॉबिंग कर रहे हैं।
View More

image
खरखौदा से चुनाव लड़ना चाहती हैं PGI की गायनोकॉलोजिस्ट डॉ. पुष्पा दहिया, ससुर रह चुके हैं कैबिन

हरियाणा में विधानसभा चुनाव (Haryana Vidhan Sabha Chunav) के लिए अब तक किसी भी पार्टी की तरफ से टिकट की घोषणा नहीं की गई है. लेकिन दावेदार भी संख्या लगातार बढ़ रही है. सभी पार्टियों में टिकट लेने वालों की होड़ मची हुई है. राजनीतिक लोगों के अलावा खिलाड़ी और डॉक्टर्स भी अब राजनीति में हाथ आजमाना चाह रहे हैं. कबड्डी खिलाड़ी दीपक हुड्डा, बॉक्सर स्वीटी बूरा और अब पीजीआई रोहतक (PGI Rohtak) की महिला डॉक्टर पुष्पा दहिया ने विधानसभा के लिए टिकट की मांगा है.



हरियाणा के रोहतक में पीजीआई के गायनी विभाग की एचओडी डॉ. पुष्पा दहिया भी विधानसभा चुनाव लड़ना चाहती हैं. वह सोनीपत के खरखौदा (आरक्षित) सीट से दावेदारी पेश कर रही हैं.

डॉ. पुष्पा दहिया का कहना है कि वह एक राजनीतिक परिवार से ताल्लुक रखती हैं, उनके ससुर चौधरी श् ...
View More

image
तीन बार से लगातार वर्चस्व, क्या इस बार भी जीतकर रेकॉर्ड बनाएंगे जयवीर सिंह? जानें खरखौदा विधानसभा सीट का हाल

हरियाणा विधानसभा चुनाव का बिगुल बज गया है। राज्य में 1 अक्टूबर को वोटिंग होगी। वहीं वोटो की गिनती 4 अक्टूबर को होगी। हरियाणा विधानसभा चुनाव एक ही दिन में निपट जाएगा और रिजल्ट भी एक ही दिन में आ जाएगा। बीजेपी, कांग्रेस, आईएनएलडी और जेजेपी समेत कई दलों ने एड़ी-चोटी का जोर लगा दिया है। हरियाणा में 90 विधानसभा सीटें हैं। इन 90 सीटों में से एक है खरखौदा विधानसभा सीट।
खरखौदा विधानसभा सीट सोनीपत जिले में आती है। इस सीट पर मेन मुकाबला कांग्रेस और बीजेपी के बीच होता है।


भूपेंद्र सिंह हुड्डा का ससुराल

खरखौदा विधानसभा में हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र हुड्डा की सुसराल आती है।
भूपेंद्र सिंह हुड्डा की ससुराल होने के कारण यहां के लोग उनके ऊपर भरोसा जताते हैं। खरखौदा हुड्डा का गढ़ बन गया है।

View More

image
Olympic 2024: नीरज चोपड़ा ने जीता सिल्‍वर, भारत को मिला पांचवां मेडल 

Olympic 2024: पिछली बार के चैम्पियन नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra) पेरिस ओलंपिक (Paris Olympics) की जेवलिन थ्रो स्पर्धा में सिल्‍वर पदक जीतकर लगातार दो ओलंपिक पदक जीतने वाले पहले भारतीय ट्रैक और फील्ड खिलाड़ी बन गए. हालांक‍ि, पाकिस्तान के अरशद नदीम ने ओलंपिक में नये रिकॉर्ड के साथ बाजी मार ली. 26 वर्ष के नीरज का दूसरा थ्रो ही उनका एकमात्र वैध थ्रो रहा जिसमें उन्होंने 89.45 मीटर फेंका जो इस सत्र का उनका सर्वश्रेष्ठ थ्रो था. इसके अलावा उनके पांचों प्रयास फाउल रहे. उन्होंने टोक्‍यो में 87.58 मीटर के थ्रो के साथ गोल्‍ड मेडल जीता था. ग्रेनाडा के एंडरसन पीटर्स 88.54 मीटर के थ्रो के साथ तीसरे स्थान पर रहे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पेरिस ओलंपिक में सिल्‍वर पदक जीतने वाले जेवलिन थ्रो स्टार नीरज चोपड़ा को बधाई देते हुए कहा है कि वह उत्कृष्टता के साक ... View More

image
नौकरी लगवाने के नाम पर करीब 9 लाख रुपये की धोखाधड़ी

जिले की क्राईम युनिट सैक्टर -3 सोनीपत की पुलिस टीम नें 5 हजार रुपये के ईनामी नौकरी लगवाने का झांसा देकर करीब 9 लाख रू की धोखाधड़ी करने की घटना में संलिप्त आरोपी को गिरफ्तार किया है।
गिरफ्तार आरोपी अक्षय बबलू पुत्र गया प्रसाद निवासी तिलयानी जिला फिरोजाबाद यूपी का रहने वाला है।

विभाग से मिली जानकारी के अनुसार 31 दिसम्बर 2021 को दीपक पुत्र अरविंद निवासी बैयापूर खूर्द जिला सोनीपत ने थाना सदर सोनीपत में शिकायत दी थी कि मैं प्राईवेट तौर पर रेलवे मे सफाई का कार्य करता था और उपरोक्त दोषी बबलू भी रेलवे में प्राईवेट तौर पर सुपरवाईजर लगा हुआ था।

तो उसने मुझे कहा कि मेरी रेलवे के उच्च अधिकारियों से जानकारी है मै तुझे रेलवे मे क्लर्क की नौकरी लगवा दूंगा लेकिन इसके लिये तुझे मेरे को 10 लाख रूपये देने होंगें और वो भी एक साथ ...
View More

image
अग्निपथ को लेकर राहुल गांधी के सवाल पर सेना का जवाब, बताया Agniveer के परिजन को कितना मिला मुआवजा

सेना भर्ती योजना अग्निपथ को लेकर नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी केंद्र पर लगातार सवाल खड़े कर रहे हैं। इस हफ्ते सोमवार कांग्रेस दिग्गज ने कहा कि था कि पंजाब के शहीद अग्निवीर अजय सिंह को परिजनों ने इनकार किया है कि उन्हें सेना की ओर कोई उचित मुआवजा मिला। ऐसे में सेना ने एक बयान जारी कर स्थित स्पष्ट की है।
पंजाब के शहीद अग्निवीर अजय सिंह के परिजनों को मिलने मुआवजे को राहुल गांधी ने अपर्याप्त बताते हुए पूरी सेना भर्ती स्कीम सवाल खड़े किए थे। उन्होंने सदन में केंद्रीय रक्षा मंत्री के एक बयान को झूठा बताया, जिसमें उन्होंने कहा था कि अजय सिंह के परिजनों को मुआवजे के रूप में 1 करोड़ रुपए दिए गए।

ऐसे में सेना में एक बयान जारी किया है। जिसमें शहीद अग्निवीर अजय सिंह के परिजनों को मिले मुआवजे की जानकारी दी। सेना ने कहा कि अग्निवीर परिवा ...
View More

image
पुलिस की गिरफ्त में शराब माफिया भूपेन्द्र दहिया (सिसाना, सोनीपत)

एस.टी.एफ. इकाई करनाल की टीम ने 2 जुलाई 2024 को हरियाणा के बड़े शराब तस्कर और मोस्ट वांटेड आरोपी भुपेन्द्र सिसाना को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। भुपेन्द्र, जो कि 5000/- रुपये के इनामी आरोपी था।

वही हरियाणा के सोनीपत जिले के सिसाना गाँव का निवासी है। उसके ऊपर हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, गुजरात और बिहार सहित अन्य राज्यों में दर्जनों मुकदमे दर्ज हैं।

एस.टी.एफ. करनाल की टीम ने चंडीगढ़ से आरोपी भुपेन्द्र सिंह को काबू किया। भुपेन्द्र पर आरोप है कि उसने कोरोना महामारी के दौरान हरियाणा राज्य में बड़ी मात्रा में नाजायज शराब की तस्करी की थी।

हरियाणा के विभिन्न जिलों में भुपेन्द्र के खिलाफ 12 से अधिक मुकदमे दर्ज हैं। जिनमें से वह काफी समय से फरार चल रहा था। जबकि अन्य राज्यों में भी काफी मामले दर्ज है।
...
View More

image
दिल्ली से बाइक चोरी कर खरखौदा में बेचने की फिराक में था चोर, काबू।

चोरी की मोटरसाइकिल को बेचने की गुप्त सूचना के आधार पर खरखौदा से सैदपुर रोङ आईएमटी टी प्वाईंट पिपली खरखौदा पर नाकाबन्दी शुरु की गई। इसी दौरान कुछ देर बाद एक मुखबर खास द्वारा बताए अनुसार एक नौजवान लङका मोटरसाईकिल पर सवार होकर सैदपुर की तरफ से आता दिखाई दिया। पुलिस टीम द्वारा मोटरसाईकिल चालक को रुकने का ईशारा किया तो मोटरसाईकिल चालक मोटरसाईकिल को रोककर वापिस मोडने लगा। तो मोटरसाइकिल चालक फिसल कर गिर गया और उसके बाए हाथ मे चोट भी लगी।

पुलिस टीम द्वारा युवक को काबू कर पूछताछ की तो युवक ने अपना नाम हिमांशु उर्फ मोटा वासी बी ब्लाक 380 नाथुपुर बुरारी उतरी दिल्ली बताया। जब युवक से मोटरसाईकिल बारे कागजात मांगे तो कोई कागजात पेश ना कर सका।

चैक करने पर मोटरसाइकिल
स्पलेंडर प्लस नम्बर प्लेट पर DL 8SCW 3154 लिखा हुआ था।
View More

image
बिजली विभाग है हादसे का जिम्मेवार : राकेश

राकेश पुत्र राज सिंह, गाँव सलीमसर माजरा जिला सोनीपत ने सोनीपत पुलिस को शिकायत देते हुए बताया कि मंजीत निवासी सोनीपत न्यूमैक कंपनी के अधीन लाइनमैन बिजली विभाग के अधीन काम करता है। मामला इसी साल 11 मई का है।

उसने बताया कि 11 मई को वह समय करीब 11 से साढ़े 11 बजे के बीच लाइनमैन मंजीत ने फ़ोन कर 8 नंबर ड्रेन पर लाइन ठीक करने के लिए बुलाया। जब वह मौके पर पहुँचा तो मंजीत ने कहा कि तू खंभे पर चढ़ जा, मैने पीछे से लाइन कटवा रखी है। जब मै लाइन ठीक करने के लिए खंभे पर चढ़ा तो मुझे बहुत जोरदार करंट लगा।

और मै नीचे गिर गया। क्योंकि लाइन पीछे से बिजली की लाइन कटी हुई नही थी। उस दौरान जब मै बिजली के खंभे से नीचे गिरा तो मेरी रीड की हड्डी टूट गई और बाई तरफ की पसली भी टूट गई। ये ही नही इसके अलावा मेरा बाई तरफ का पैर व दोनों हाथों की हथ ...
View More

image
हरियाणा का 23वां जिला बनेगा गोहाना, सीएम नायब सिंह सैनी ने कर दी घोषणा

हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने ऐलान किया है कि गोहाना प्रदेश का 23वां जिला होगा। सोनीपत के गोहाना में संत कबीरदास जयंती पर आयोजित कार्यक्रम में सैनी ने जनता को संबोधित करते हुए कहा कि गोहाना को नया जिला बनाने के लिए कमेटी बनाई जा चुकी है। कमेटी की रिपोर्ट पूरी होते ही गोहाना को जिला बनाने की घोषणा कर दी जाएगी। इसके साथ सीएम ने कहा कि गोहाना से जींद रोड तक बाईपास निर्माण के लिए जमीन उपलब्ध होते ही काम शुरू करवा दिया जाएगा।

सीएम ने की ये घोषणाएं
बता दें कि नायब सिंह सैनी गोहाना की नई अनाज मंडी में आयोजित संत कबीर दास जयंती पर आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम में लोगों को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि कबीर की वाणी को लेकर पूरी दुनिया आगे बढ़ने का काम कर रही है। जल्द ही प्रदेश की एससी और ओबीसी की धर्मशालाओं के लिए ...
View More

image
ITI खरखौदा में 24 जून को लगेगा रोजगार मेला।

संस्थान के प्रधानाचार्य संदीप कुमार अहलावत ने जानकारी देते हुए बताया कि खरखौदा शहर में स्थित राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, खरखौदा में दिनांक 24 जून को राज्य स्तरीय जॉब मेले का आयोजन किया जा रहा हैं।

उन्होंने बताया कि इस मेले में जिला सोनीपत की लगभग 20 बहुराष्ट्रीय कम्पनियों हिस्सा लेगी जोकि सभी इंजिनियरिंग व नॉन इंजिनियरिंग व्यवसायों के सभी पास शुदा एवं अंतिम वर्ष में प्रशिक्षण ग्रहण कर रहे प्रशिक्षुओं का साक्षात्कार के माध्यम से चयन करके जॉब अवसर देंगी।

जॉब फेयर में बतौर मुख्य अतिथि वीरेन धमीजा व दिशांत धमीजा दिल्ली इलेक्ट्रिक ऑटो प्राइवेट लिमिटेड शिरकत करेंगे तथा संस्थान में प्रशिक्षण ग्रहण कर रहे प्रशिक्षुओं को स्वयं रोजगार, लघु उधोग स्थापित करने तथा वर्तमान में लघु उधोगो की आवश्यकताओ व कार्य शैली के बारे म ...
View More

image
शहीद सिपाही दलबीर सिंह की याद में हुआ सम्मान समारोह का आयोजन

वतन पर जान न्योछावर करने वाले अमर शहीद एक परिवार या गांव के नहीं पूरे समाज और राष्ट्र की धरोहर होते हैं इस भावना को लेकर खरखोदा के सांई नर्सिंग इंस्टीट्यूट ने निकटवर्ती गांव पिपली के अमर शहीद सिपाही दलबीर सिंह की याद में 20 जून वीरवार को छात्र सम्मान समारोह का आयोजन किया । जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में शहीद की वीर नारी मीनाक्षी ,कर्नल टेक चंद दहिया और हरियाणा महिला आयोग की उपाध्यक्ष सोनिया अग्रवाल ने शिरकत की ।वही हरियाणा पूर्व सैनिक संघ के प्रवक्ता कैप्टन जगवीर मलिक और तिरंगा युवा समिति के अध्यक्ष नवीन खांडा , जोगिंदर स्वामी, विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। सम्मान समारोह का शुभारंभ वीर नारी मीनाक्षी ने शहीद दलबीर सिंह प्रतिमा के आगे दीप प्रज्वलित कर , श्रध्दा सुमन अर्पित कर किया। सम्मान समारोह में उपस्थित सभी अतिथियों ने शह ... View More

image
सोनीपत जिले में किस गाँव में कौनसी चौपाल पर कितने रू किए जाएंगे खर्च

हरियाणा सरकार ने जिला में एससी व बीसी चौपालों के मरम्मत कार्य के लिए दो करोड़ 13 लाख 18 हजार रूपये की राशि को दी मंजूरी।

जिला की विधानसभाओं की कुल 59 चौपालों में किया जाएगा मरम्मत कार्य।

सोनीपत, राई से विधायक मोहनलाल बड़ौली ने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सिंह के नेतृत्व में हरियाणा सरकार गरीबों लोगों के कल्याण के लिए अनेक कार्य कर रही है ताकि सभी सुविधाएं मिल सके। इसी कड़ी में हरियाणा ने जिला में एससी व बीसी चौपालों के मरम्मत कार्य के लिए दो करोड़ 13 लाख 18 हजार रूपये की राशि को मंजूरी दी है। उन्होंने बताया कि इस राशि से जिला की अलग-अलग विधानसभाओं की कुल 59 चौपाल के मरम्मत कार्य को पूरा किया जाएगा।

विधायक ने कहा कि चौपालों के सौंदर्यकरण से हमारे एससी व बीसी समाज के लोगों को बहुत लाभ मिलेगा क्योंकि जिस व्यक ...
View More

image
नौकरी का झांसा देकर महिला से छेडछाड करने का आरोपी सुमित थाना खुर्द गिरफ्तार

थाना खरखौदा की पुलिस ने नौकरी का झांसा देकर महिला से छेडछाड करने की घटना में संलिप्त आरोपी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी सुमित निवासी थाणा खुर्द जिला सोनीपत का रहने वाला है।

विभाग से मिली जानकारी के अनुसार गत 4 जून को जिला सोनीपत निवासी एक महिला नें थाना खरखौदा में शिकायत दी कि वह पढाई कर रही है और नौकरी की तलाश में थी जो आरोपी सुमित उसे नौकरी दिलाने के बहाने उसके दोस्त के कमरे पर लेकर गया।

जहाँ पर उसे कौल्ड ड्रींक में नशीला पदार्थ मिलाकर उसके साथ छेडखानी करने की घटना को अंजाम दिया। जिस घटना का थाना खरखौदा में मामला दर्ज किया गया था।

थाना खरखौदा की जाँचकर्ता टीम में नियुक्त एएसआई रेखा ने अपनी पुलिस टीम के साथ नियमानुसार कार्यवाही करते हुए महिला के न्यायालय के आदेशानुसार मजिस्ट्रेट के सामने कथन अं ...
View More

image
खरखौदा में चोरों के हौंसले बुलंद, डॉक्टर की बाइक हुई चोरी

खरखौदा के वार्ड 14 के रहने वाले डॉ जगन्नाथ ने खरखौदा पुलिस को शिकायत देते हुए बताया कि उसने एक क्लीनिक रतन सिह मार्किट मे जगन हस्पताल के नाम से किया हुआ है।

सोमवार की सुबह समय करीब 8 बजे एच एफ डीलक्स बाइक खड़ी की थी। करीब 11 बजे वो बाइक नही मिली। जिसे किसी अज्ञात चोर ने चुरा लिया है। फिलहाल उपरोक्त की शिकायत पर खरखौदा पुलिस ने मामला दर्ज कर जाँच शुरू कर दी है। ...
View More

image
रेसलर बजरंग पूनिया को बड़ा झटका, NADA ने किया सस्पेंड... सामने आई ये बड़ी वजह

भारतीय पहलवान बजरंग पूनिया को बड़ा झटका लगा है. पूनिया को नेशनल एंट्री डोपिंग एजेंसी (NADA) ने अस्थाई तौर पर निलंबित कर दिया है. पूनिया ने मार्च में सोनीपत में आयोजित नेशनल ट्रायल्स के दौरान डोप सैम्पल नहीं दिया था, जिसके चलते उनपर यह कार्रवाई की गई हैं. मामले की जानकारी रखने वाले एक सूत्र ने आज तक को बताया कि बजरंग ने सोनीपत में आयोजित ट्रायल्स के दौरान अपने यूरीन का सैम्पल देने से इनकार कर दिया था. जब तक बजरंग का निलंबन नहीं हटाया जाता तब तक वह किसी भी टूर्नामेंट या ट्रायल्स में भाग नहीं ले पाएंगे.

बता दें कि 10 मार्च को NADA ने बजरंग पूनिया से अपना सैम्पल देने को कहा था, लेकिन इस स्टार रेसलर ने ने ऐसा नहीं किया. इसलिए NADA ने वर्ल्ड एंटी डोपिंग एजेंसी (WADA) को इस बारे में सूचित किया. इसके बाद WADA ने NADA को सुझाव दिया कि व ...
View More

image
Air Taxi: दिल्ली से गुरुग्राम मात्र 7 मिनट में, खर्चा सिर्फ 2000 रुपये, आ रही हैं एयर टैक्सी 

अगले दो सालों में राजधानी दिल्‍ली में ट्रैफिक का पूरा सीन बदल सकता है। लोग आसमान में उड़ती 'एयर टैक्सियां' देखेंगे। दरअसल, लो-कॉस्ट एयरलाइन इंडिगो की पैरेंट कंपनी इंटरग्लोब एंटरप्राइजेज और अमेरिका की आर्चर एविएशन आने वाले दो सालों में भारत में 'ऑल-इलेक्ट्रिक एयर टैक्सी सर्विस' शुरू करने की योजना बना रहे हैं। ये भविष्य की एयर टैक्सियां दिल्ली के कॉनॉट प्लेस से हरियाणा के गुरुग्राम तक यात्रियों को सिर्फ 7 मिनट में पहुंचाएंगी।

एयर टैक्सी सर्विस के साल 2026 तक शुरू होने की उम्मीद है। इनसे लोगों को सड़क मार्ग से लगभग 27 किलोमीटर की कनॉट प्लेस से गुरुग्राम के बीच की दूरी सिर्फ 7 मिनट में तय करने की सुविधा मिलेगी।

रिपोर्टों के अनुसार, आर्चर एविएशन ने 200 'इलेक्ट्रिक वर्टिकल टेकऑफ एंड लैंडिंग (eVTOL) विमान' उपलब्ध कराने की ...
View More

image
सिसाना में किसान की हत्या करने के मामले में 2 गिरफ्तार, 2 दिन के पुलिस रिमांड पर

सिसाना में किसान की हत्या करने के मामले में क्राइम यूनिट खरखौदा की पुलिस ने 2 आरोपियों को गिरफ्तार 2 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया है गिरफ्तार आरोपी धीर सिंह व राजबीर वासी सिसाना है।

पुलिस पीआरओ विभाग से मिली जानकारी के अनुसार 21 अप्रैल को रामकिशन पुत्र बलवन्त निवासी गांव सिसाना-2 ने थाना खरखौदा में शिकायत दी थी कि मैं सुबह अपने खेत में आया था। मैने देखा मेरे खेत में बरसम वाली जगह मेरा भाई रणधीर मृत पडा था। जो मेरे भाई के सिर, हाथ, पैरो पर चोट के निशान व खुन निकला हुआ था। इस घटना का थाना खरखौदा में अभियोग दर्ज किया गया था।

थाना खरखौदा की जांचकर्ता टीम मे नियुक्त एएसआई वेदपाल ने अपनी पुलिस टीम के साथ घटना में संलिप्त 2 आरोपियों में धीर सिंह व राजबीर निवासी सिसाना जिला सोनीपत को गिरफ्तार किया है।गिरफ्तार आरोपियों को न् ...
View More

image
पिपली गांव की अम्बेडकर चौपाल में बाबा साहेब डाॅ बी.आर अम्बेडकर जी का जन्मोत्सव का आयोजन

सोनीपत जिले के गांव पिपली की अम्बेडकर चौपाल में बाबा साहेब डाॅ बी.आर अम्बेडकर जी के 133 वें जन्मोत्सव का आयोजन किया गया।
यह आयोजन जय भीम जाग्रति मंच, पिपली (सोनीपत) के द्वारा किये गया।
जन्मोत्सव में विशाल भण्डारे का आयोजन किया गया।
इस मौके गरीब बच्चों को पुस्तक वितरण का भी किया गया।
मा. सूनील कुमार (सरपंच पिपली), मा. सुरेन्द्र दहिया जी (प्रिंसीपल एम डी शिक्षा सदन हाई स्कूल), विजय प्रधान जी (प्रसिद्ध समाज सेवी), डा. सजंय दहिया जी (सिसाना), ढील्ला प्रधान, नरेन्द्र मैहरा व सुरेन्द्र मैहरा उर्फ भोली (प्रसिद्ध समाज सेवी)आदि लोगों ने अतिथीगण के रूप में अपना कीमती समय व सहयोग देकर प्रोग्राम की शोभा बढ़ाई। ...
View More

image
स्टूडेंट ने टीचर पर लिख डाला ऐसा निबंध, इंटरनेट पर आंसर शीट हो गई वायरल

इंटरनेट की दुनिया बड़ी ही अजीब है. यहां कब क्या देखने को मिल जाए कह नहीं सकते. कभी कुछ वीडियो और फोटो हंसा-हंसाकर लोटपोट कर देते हैं, तो कभी कुछ पोस्ट सोचने पर मजबूर कर देते हैं. हाल ही में एक ऐसा ही पोस्ट इन दिनों लोगों का ध्यान खींच रहा है, जिसमें स्टूडेंट की आंसर शीट को देखकर आप भी अपना माथा पकड़ लेंगे. आंसर शीट के वायरल होने के पीछे की वजह है स्टूडेंट द्वारा लिखा गया निबंध, जो कि 
टीचर के ऊपर लिखा गया है. एक नजर आप डालिए. 

दरअसल, एक स्टूडेंट ने अपनी पसंदीदा टीचर की खूबियों और तारीफों के पुल बांधते हुए, निबंध में इतना कुछ लिख दिया है कि पढ़कर सोशल मीडिया यूजर्स तक बोलने को मजबूर हो गए 'बच्चे मन के सच्चे.' सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर इस पोस्ट को @Rajputbhumi157 नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है, जिसके कैप्शन में लिखा है ...
View More

image
फेमस सिंगर अमित सैनी रोहतकिया के बेटे की हादसे में दर्दनाक मौत

हरियाणा के रोहतक में शनिवार को हरियाणवी सिंगर अमित सैनी रोहतिकया के बेटे को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। गंभीर हालत में उसे रोहतक PGI ले जाया गया, वहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलते ही रोहतक पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई। मृतक की पहचान रोहतक के अशोक विहार निवासी यमन (9) के रूप में हुई है। पुलिस के अनुसार, मन्नत शनिवार शाम ट्यूशन पढ़कर घर लौट रहा था। इसी दौरान कच्चा चमारिया रोड के नजदीक अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी।

जिसमें मन्नत को गंभीर चोटें आईं। हादसे के बाद वाहन चालक मौके से फरार हो गया। घायल यमन को लहूलुहान अवस्था में PGI ले जाया गया था। पुरानी सब्जी मंडी थाना प्रभारी सुनील कुमार ने बताया कि अमित सैनी रोहतकिया के बेटे की मौत की सूचना मिली थी। जिसके बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची। सुखपुरा चौक पुलिस चौक ...
View More

image
अवैध हथियार सहित सेहरी का युवक गिरफ्तार

थाना खरखौदा की पुलिस ने अवैध हथियार सहित आरोपी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी नवदीप उर्फ टीनू गाँव सेहरी जिला सोनीपत का रहने वाला है।

पुलिस पीआरओ विभाग से मिली जानकारी के अनुसार बीते दिन थाना खरखौदा में नियुक्त एएसआई वीरपाल ने गुप्त सूचना के आधार पर अपनी पुलिस की टीम के साथ खरखौदा के गाँव सेहरी के सरकारी स्कूल के पास से नवदीप उर्फ टीनू निवासी सेहरी को एक अवैध देसी पिस्तौल सहित काबु किया था। जिसका थाना खरखौदा में मामला दर्ज किया गया।

जाँचकर्ता टीम में नियुक्त मुख्य सिपाही मनीष द्वारा गिरफ्तार आरोपी से प्रारंभिक पुछताछ में पता लगाया कि इस अवैध हथियार को गाँव खांडा निवासी संदीप से 2018 में 2000 रूपये में लिया था। जो संदीप निवासी खांडा की साल 2019 में मृत्यु हो चुकी है। गिरफ्तार आरोपी को न्यायालय में पेश कर आदेशान ...
View More

image
नायब सिंह सैनी बने हरियाणा के CM, 5 नेताओं ने ली मंत्री पद की शपथ, नाराज हुए अनिल विज

हरियाणा की सियासत में मंगलवार का दिन उथल-पुथल भरा रहा है. मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर (Manohar Lal Khattar) ने मंगलवार को पद से इस्तीफा दे दिया. उन्होंने अपना इस्तीफा राज्यपाल को सौंपा, जिसे स्वीकार कर लिया गया है. इसके साथ ही राज्य में बीजेपी और जननायक जनता पार्टी (JJP) गठबंधन टूट गया है. 

राज्य के नए मुख्यमंत्री को लेकर अभी कश्मकश जारी है. अगला मुख्यमंत्री कौन होगा, इसे लेकर अभी कुछ स्पष्ट नहीं हो पाया है. लेकिन बीजेपी नेता कंवरपाल गुर्जर के मुताबिक खट्टर ही आज शाम को दोबारा मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. इस बीच चंडीगढ़ में बीजेपी के विधायक दल की बैठक हो रही है, जिसमें कहा जा रहा है कि जेजेपी के विधायकों को बुलाया नहीं गया है.

वहीं, इससे पहले सोमवार देर रात हरियाणा के डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने केंद्रीय गृहमंत्र ...
View More

image
गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंज उठा सोनीपत का मुरथल, नीतू डाबोडिया गैंग के शूटर की हत्या

हरियाणा का सोनीपत अपराधियों का एपिक सेंटर बनता जा रहा है. यहां रविवार की सुबह शराब कारोबारी की गोलियों से भूनकर हत्या कर दी गई. मुरथल के गुलशन ढाबे पर बदमाशों ने 20-25 राउंड फायरिंग की, जिसमें युवक की मौके पर ही मौत हो गई. 

इस वारदात को अंजाम देने के बाद बदमाश मौके से फरार हो गए. जानकारी के मुताबिक, जिस शख्स की हत्या की गई है वो नीतू डाबोडियां गैंग का शार्प शूटर है, जिसकी पहचान सुंदर मलिक के रूप में हुई है, जोकि सोनीपत के सरगथल गांव का रहने वाला है.  

हाल में वह शराब का कारोबार कर रहा था. बदमाशों ने कारोबारी पर 20 से 25 राउंड फायरिंग की, जिसके बाद इलाके में सनसनी मच गई. वारदात की सूचना मिलने के बाद सोनीपत क्राइम ब्रांच की टीम मौके पर पहुंच गई है और अपराधियों को पकड़ने में जुट गई है. ...
View More

image
वर्ल्ड चैंपियन संदीप आर्य को राष्ट्रीय गौरव सम्मान पुरस्कार से सम्मानित

राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं बाल विकास आयोग ट्रस्ट द्वारा मंगलवार को जानकी देवी ऑडिटोरियम जयपुर में राष्ट्रीय गौरव सम्मान पुरस्कार समारोह का आयोजन किया गया जिसमे देश भर की 51 हस्तियों का सम्मान किया गया हिसार के संदीप आर्य जांगिड को भी सम्मानित किया गया ये सम्मान इनके द्वारा 6 बार सूर्य नमस्कार में वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने पर व अंतिम वर्ल्ड रिकॉर्ड 36 घंटे 21 लगातार सूर्य नमस्कार करके बनाया गया 10, हज़ार से अधिक विद्यालय ,महाविद्यालय और विश्वविद्यालय पूरे भारत में सूर्य नमस्कार के व फ़िट इंडिया के मोटिवेशनल कार्यक्रम किए उनके योगदान को देखते हुए राष्ट्रीय गौरव सम्मान पुरस्कार दिया गया इससे पूर्व संदीप आर्य को कई राज्य स्तरीय और राष्ट्रीय स्तरीय सम्मान से नवाजा जा चुका है साथ ही इस अवसर पर राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं बाल विकास ट्रस्ट के राष्ट्रीय अध्यक ... View More

image
INLD प्रदेश अध्यक्ष नफे सिंह की हत्या में किनके खिलाफ दर्ज हुआ केस, जानें किनसे है उनकी 'दुश्मनी'

हरियाणा में INLD के प्रदेश अध्यक्ष और पूर्व विधायक नफे सिंह राठी (Nafe Singh Rathi Murder Case) की गोली मारकर हत्या कर दी गई. वो बराही गांव से बहादुरगढ़ जा रहे थे, तभी एक कार से आए बदमाशों ने उनकी गाड़ी पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी. हमलावरों ने करीब 20 राउंड फायरिंग की. नफे सिंह समेत तीन और लोगों को गोली लगी, जिनमें से एक कार्यकर्ता की मौत हो गई. पुलिस और एसटीएफ मामले की जांच कर रही है. इस हमले में नफे सिंह के गनमैन और भांजा भी घायल हैं. दोनों का इलाज चल रहा है. 

पूर्व विधायक नरेश कौशिक समेत 7 लोगों के खिलाफ केस दर्ज

नफे सिंह राठी हत्याकांड में पूर्व विधायक नरेश कौशिक समेत सात लोगों के खिलाफ नामजद व कुछ अन्य के खिलाफ मामला दर्ज हुआ है. गाड़ी चालक व नफे राठी के भांजे राकेश उर्फ संजय के बयान पर मामला दर्ज हुआ है. दरअसल, पा ...
View More

image
Farmers protest: आखिर बार-बार क्यों हो रहा है किसानों का आंदोलन, क्या है डिमांड? जानें सबकुछ

किसानों ने एक बार फिर दिल्ली घेराव की तैयारी कर ली है. पंजाब-हरियाणा के साथ ही कई और राज्यों के किसान दिल्ली कूच की तैयारी कर रहे हैं. हालांकि, किसानों ने इसे 'चलो दिल्ली मार्च' का नाम दिया है, लेकिन इसे किसान आंदोलन 2.0 भी कहा जा रहा है. दरअसल, इस किसान आंदोलन का पैटर्न 2020-2021 में हुए किसान आंदोलन से काफी मिलता जुलता है. पिछली बार की तरह ही अलग-अलग राज्यों से किसान इस आंदोलन में शामिल होने वाले हैं. 

इस बार किसान अपने साथ ट्रैक्टर-ट्राली और राशन भी लेकर आने वाले हैं. यानी पिछली बार की तरह इस बार किसानों का प्लान लंबे समय तक दिल्ली के अलग-अलग बॉर्डर पर धरना देने का है. हालांकि, इस आंदोलन को पिछली बार की तरह सभी किसान संगठनों का समर्थन प्राप्त नहीं है. यह किसान आंदोलन संयुक्त किसान मोर्चे के बैनर पर नहीं हो रहा है. इसे अलग-अल ...
View More

image
WFI से दंगल, कद्दावर बृजभूषण शरण सिंह से पंगा, अब गोल्ड मेडल... कोई और होता तो टूट जाता

महिला पहलवानों का जिक्र बिना फोगाट बहनों के कभी खत्म नहीं होता। नेशनल चैंपियनशिप में विनेश फोगाट ने दम दिखाते हुए गोल्ड मेडल अपने नाम किया। फोगाट सिस्टर्स में से एक विनेश ने दुनिया को बताया कि अभी भी उनके अंदर मैट पर खेले जाने वाले दंगल में दम दिखाने का हौसला है। यह वह हौसला है, जो किसी के दबाने से टूटकर बिखरेगा नहीं। पिछले साल WFI से लड़ाई और अवॉर्ड वापसी को लेकर सुर्खियों में रहीं विनेश को आज लोग हीरो बता रहे हैं
कद्दावर नेता बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ संभाला मोर्चा



रेसलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया के पूर्व अध्यक्ष और बीजेपी के कद्दावर नेता बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ उन्होंने विरोध का झंडा ऊचा किया तो कुछ लोगों ने आरोप लगाया कि वह बिना कुछ किए बड़े इवेंट्स का कोटा चाहती हैं। विनेश लगभग महीनेभर दिल्ली में अपने साथिय ...
View More

image
कैसा है बरनावा का लाक्षागृह, जहां अब भी मौजूद जले के निशान,कोर्ट के फैसले के बाद चर्चाओं में

मेरठ से करीब 35 किलोमीटर आगे बड़ौत जाते समय एक कुछ ऊंचे टीले पर एक शीर्ष शीर्ण सी संरचना नजर आती है. ऊपर जाने पर टूटी हुई दीवारों जैसी स्थिति और एक कमरे में टूटी दीवारों पर जले हुए निशान और नीचे धूल मिट्टी का ढेर. यही वो जगह है, जिसे पांडव काल का लाक्षागृह कहा जाता है. चूंकि इस जगह के आसपास जगह का नाम बरनावा है, लिहाजा इसे बरनावा लाक्षागृह कहा जाता है. इसके नीचे एक गुफा है.

ये जगह लंबे समय से विवादित भी है, क्योंकि इस जगह के साथ आसपास के 105 एकड़ के भूभाग पर मुस्लिम पक्ष की ओर से बदरुद्दीन शाह की मजार और कब्रिस्तान बताते हुए दावा किया जा रहा था. 50 सालों से कहीं अधिक समय से मुस्लिम पक्ष ने इसे उन्हें कब्रिस्तान मानते हुए मालिकाना हक देने का मुकदमा किया हुआ था.

फिलहाल उपेक्षित ज्यादा
वैसे अगर इस जगह की बात करे ...
View More

खरखौदा में पुलिस व बदमाशों के बीच मुठभेड़, 2 घायल बदमाशों सहित 3 गिरफ्तार।

सोमपाल सैनी,
खरखौदा, सोनीपत


सोनीपत जिले के कस्बे खरखौदा में शुक्रवार की शाम एसटीएफ सोनीपत व एसटीएफ रोहतक की टीम को गुप्त सूचना मिली थी कि ईनामी बदमाश अपने साथियो के साथ सफेद रंग की होण्डा सिटी दिल्ली नम्बर कार मे खरखौदा से बरोणा रोड़ पर जहाँ काफी सफेदो के पेड़ है कच्चे रास्ते पर बैठे हुए देखे है और किसी हत्या व बड़ी वारदात को अंजाम देने की योजना बना रहे है। जिनके पास भारी मात्रा में अवैध हथियार है।

गुप्त सूचना के आधार पर जैसे ही खरखौदा के बरोणा रोड़ पर टीम पहुँची। खेत कच्चे रास्ते पर सफेद रंग की होण्डा सिटी गाड़ी खड़ी हुई दिखाई दी। जिसमे से लड़के पुलिस पार्टी को आता देखकर गाडी से नीचे उतरकर भागने लगे और पुलिस की तरफ गोलियां चला दी। पुलिस ने उन्हें आत्मसमर्पण करने को भी कहा लेकिन उन्होने दोबारा से पुलिस ...
View More

image
ट्रक चालक से मारपीट कर छीने पैसे, बुलेरो गाड़ी में आए थे लुटेरे

सोमपाल सैनी
खरखौदा, सोनीपत।

खरखौदा के पिपली गाँव के पास हुई वारदात में विकास गाँव गंगाना थाना बरोदा जिला सोनीपत ने खरखौदा पुलिस को शिकायत देते हुए बताया कि वो डस्ट का काम करता है। जो अपने ट्रक हाईवा 18 टायर नंबर HR46F-0916 से चरखी दादरी से डस्ट भरकर बागपत की तरफ जा रहा था।

जब वो पिपली गाँव को क्रॉस करके कनक ढाबा से पहले टाटा सर्विस सैंटर के सामने पहुँचा। तो उस समय एक पिछे से एक बुलेरो गाडी मे से 2-3 लडके उतरकर आए और मुझे खीच कर नीचे उतार लिया औऱ उन्होने मेरे साथ मारपीट करते हुए उनमें से एक लडके ने मेरी जेब मे रखे 10000 रू जबरस्ती छीन लिए।

मेरे विरोध करने पर बुलेरो मे से 4-5 लडके और उतरकर आ गए और वो भी मेरे साथ मारपीट करने लगे। उसी दौरान वहाँ पर काफी गाड़िया रुकने के कारण वो अपनी बलेरो को लेकर भाग ...
View More

image
सोनीपत पुलिस ने अवैध हथियार सहित किया गिरफ्तार

सोनीपत जिले की एसएजी युनिट सोनीपत की पुलिस ने अवैध हथियार सहित एक आरोपी गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी मोहित वासी हलालपुर जिला सोनीपत का रहने वाला है।

पुलिस पीआरओ विभाग से मिली जानकारी के अनुसार 28 जनवरी को एसएजी युनिट सोनीपत में नियुक्त सहायक सब इंस्पेक्टर नवीन कुमार ने खुफिया जानकारी मिलने पर अपनी पुलिस की टीम के साथ गाँव हलालपुर अड्डा के पास से मोहित हलालपुर जिला सोनीपत को 1 अवैध पिस्तौल (मैगजीन वाली) सहित काबु किया है। जिसका थाना खरखौदा में मामला दर्ज किया गया।

जाँचकर्ता टीम में नियुक्त सहायक सब इंस्पेक्टर नवीन कुमार की प्रारंभिक पुछताछ में आरोपी मोहित गाँव हलालपुर जिला सोनीपत ने अपने द्वारा किए अपराध को स्वीकार करते हुए बताया कि उसमे इस अवैध हथियार को नामपता नामालुम राहगीर से लिया था। गिरफ्तार आरोपी को न्याय ...
View More

image
गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में तेहरवें रक्तदान शिविर का आयोजन

खरखौदा, सोनीपत।

रक्तदान शिविर सोनीपत जिले के खरखौदा कस्बे के पक्का बाग गली मे मार्केट एसोसिएशन पक्का बाग के तत्वाधान मे लगाया गया।
एसोसिएशन से मदन सैनी ने बताया की इस रक्तदान शिविर मे मुख्य अतिथि के रूप मे मुकेश कुमार ने शिरकत की। एसोसिएशन के सभी दुकानदारों ने मुख्य अतिथि का स्वागत फूलमालाएं पहनाकर और स्मृति चिन्ह देकर किया।
मार्केट एसोसिएशन पक्का बाग के दुकानदार हर साल 26 जनवरी और 15 अगस्त को रक्तदान शिविर लगाते है।
निदान ब्लड बैंक सोनीपत की टीम द्वारा ब्लड इक्कठा किया गया।
रकदाताओं को रिफ्रेशमेंट के साथ एक -एक डायरी उपहारस्वरूप दी गयी।
शिविर में लगभग 130 यूनिट रक्त एकत्रित हुए।
रक्तदान शिविर में सतेंद्र गहलावत,मुकेश कुमार,मदन सैनी, अनिल दहिया, सुखलाल, मास्टर राजेश, डॉ ओमबीर राठी, मनोज शर्म ...
View More

image
टिकैत बोले- दहेज में लें ट्रैक्टर, 16 फरवरी को किसान लॉकडाउन का एलान, श्रीराम को लेकर कही ये बड़ी बात

भारतीय किसान यूनियन (भाकियू) के राष्ट्रीय प्रवक्ता चौधरी राकेश टिकैत ने कहा कि किसान दहेज में गाड़ी नहीं, ट्रैक्टर लें। ट्रैक्टर दहेज फ्री है। किसानों के काम आएंगे। उन्होंने 16 फरवरी को किसान लॉकडाउन और 14 मार्च को दिल्ली धरने का एलान किया।
पानीपत-खटीमा हाईवे पर जागाहेड़ी टोल प्लाजा पर आयोजित पंचायत में भाकियू प्रवक्ता ने किसानों से आह्वान किया कि दहेज में गाड़ियां देनी बंद करा दो। ट्रैक्टर दहेज फ्री है। ट्रैक्टर सामाजिक हिसाब से दहेज फ्री है, उन्होंने मेरठ का उदाहरण दिया। साथ ही कहा कि ट्रैक्टरों पर बत्ती लगाओ, कोई बैन नहीं है। 26 जनवरी को ब्लॉक स्तर पर ट्रैक्टर मार्च का आह्वान भी किया। 16 फरवरी को भारत बंद है, किसान भी लॉकडाउन रखें।

राम को सरकारी बना दिया : टिकैत
भाकियू प्रवक्ता ने कहा कि भाजपा ने राम को भी सरकारी ...
View More

image
राम के पिता का नाम दशरथ, तो दशरथ के दादा-परदादा कौन? राम की 40 पीढ़ी और उनके पूर्वजों के बारे में जानिए

जैसा कि आप सभी ने बचपन में ही मुगलवंश की पढ़ाई की होगी और उनके पूर्वजों के बारे में पूरा याद किया होगा और आज भी उनके बारे में पूछे जाने पर पूरा याद भी होगा जैसे बाबर का बेटा हुमायूं, हुमायूं का बेटा अकबर, अकबर का बेटा जहांगीर, जहांगीर का बेटा शाहजहां...लेकिन क्या आपको राम के वंशज के बारे में पता है? भगवान राम की पूजा तो सभी करते हैं लेकिन उनके पूर्वजों के बारे में बहुत कम ही लोग जानते हैं. राम के पिता का नाम दशरथ था, लेकिन किसी से दशरथ के पिता के बारे में पूछा जाएं तो वह इसका जवाब बहुत कम ही लोग दे पाएंगे. आज हम भगवान राम की 40 पीढ़ियों के बारे में बताएंगे. तो आइये जानते हैं इसके बारे में...

राम के पिता का नाम क्या था?

राम के पिता का नाम दशरथ था.

दशरथ के पिता का नाम क्या था?

दशरथ के पिता क ...
View More

image
सोनीपत के पिपली में आर्य नेचुरल फार्म का शैक्षणिक भ्रमण।

सोनीपत जिले के कस्बे खरखौदा के गांव पिपली के शहीद दलबीर सिंह राजकीय महाविद्यालय में प्लेसमेंट सेल के अंतर्गत 7 दिवसीय ट्रेनिंग के 5वें दिन विद्यार्थियों द्वारा आर्य नेचुरल फार्म का शैक्षणिक भ्रमण किया गया।

जिसका संचालन विजय सरोहा द्वारा किया जा रहा है जोकि बैंयापुर खरखौदा में स्थित है। इस कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने प्राकृतिक खेती द्वारा बागवानी, कृषि, सिंचाई, खाद बनाना, व चारा बनाना सीखा साथ ही नई आधुनिक मशीनों के बारे में जानकारी प्राप्त की विद्यार्थियों ने कृषि में पालक, धनिया, मूली, गाजर, आलू, पालक, शलगम, चुकंदर, पीली सरसों व बागवानी में केला, अमरूद, जामुन, व गुलाब की खेती, पेड़ों में कदम के पेड़ लगाने सीखे।

साथ ही बच्चों ने खाद में जीवामृत और घन जीवामृत खाद बनाने के तरीके सीखे। बच्चों ने सुपर सीडर, ज़ीरोटिल ...
View More

image
22 जनवरी को अयोध्या कार्यक्रम में शामिल होने के लिए केवल निमंत्रण कार्ड पर्याप्त नहीं, मंदिर ट्रस्ट ने प्रवेश विवरण जारी

22 जनवरी को अयोध्या में राम जन्मभूमि मंदिर में राम लला के महत्वपूर्ण अभिषेक समारोह की प्रत्याशा में , श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने भव्य आयोजन के लिए प्रवेश पास का अनावरण किया है। ट्रस्ट ने इस बात पर जोर दिया कि प्रवेश पास में निर्दिष्ट क्यूआर कोड को स्कैन करने के बाद ही मंदिर परिसर में प्रवेश दिया जाएगा।
एक्स पर साझा किए गए एक पोस्ट में, मंदिर ट्रस्ट ने प्रवेश पास की एक झलक प्रदान की, जिसमें कहा गया, "प्राण प्रतिष्ठा उत्सव में आमंत्रित गणमान्य व्यक्तियों के लिए सूचना: भगवान श्री रामलला सरकार के प्राण प्रतिष्ठा उत्सव में प्रवेश की अनुमति केवल उल्लिखित क्यूआर कोड को स्कैन करने के बाद ही दी जा सकती है।" श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र द्वारा जारी प्रवेश पास पर। अकेले निमंत्रण कार्ड उत्सव में प्रवेश की गारंटी नहीं देता है। प् ...
View More

image
ड्रोन का पहरा, 10 हजार से ज्यादा CCTV और चप्पे-चप्पे पर जवान: प्राण प्रतिष्ठा से पहले अभेद्य किले में अयोध्या तब्दील

राम मंदिर में प्रभु की प्राण-प्रतिष्ठा से पहले अयोध्या नगरी सुरक्षा के मोर्चे पर अभेद्य किले में तब्दील हो चुकी है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की उपस्थिति में होने वाले इस समारोह में करीब 8000 वीआईपी अतिथि रहेंगे. यही वजह है कि आसमान से लेकर जमीन तक कड़ी निगरानी और सुरक्षा की व्यवस्था की गई है. ऊपर ड्रोन से सिक्योरिटी मॉनिटरिंग होगी. 10 हजार से अधिक सीसीटीवी कैमरे भी इंस्टॉल हुए हैं जो चप्पे-चप्पे की निगहबानी करेंगे. आइए, जानते हैं कि 22 जनवरी 2024 को प्रभु श्रीराम की नगरी में कैसी सुरक्षा व्यवस्था रहेगीः

22 जनवरी को अयोध्या में परिंदा भी पर न मार सके इसलिए ड्रोन और सीसीटीवी के अलावा बड़ी संख्या में विशेष तौर पर प्रशिक्षित सुरक्षाकर्मियों की तैनाती होगी. वे ऑटोमैटिक हथियारों से लैस होंगे और इन जवानों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोद ...
View More

image
मथुरा से पलवल पेशी में आया आरोपी, मिलने आई पत्नी स्कूटी पर लेकर हुई फुर्र, पीछे दौड़ती रही पुलिस

हरियाणा के पलवल में एक दंग कर देने वाली घटना सामने आई है।उत्तर प्रदेश पुलिस की हिरासत से पेशी के लिए जा रहे आरोपी को उसकी पत्नी स्कूटी पर लेकर फरार हो गई। आरोपी मथुरा से हरियाणा के पलवल पेशी पर आया था। ड्यूटी में लापरवाही बरतने वाले तीन कॉन्स्टेबलों को निलंबित कर दिया गया। होडल थाना के जांच अधिकारी शेर सिंह ने बताया कि मामले में जिन तीन पुलिस कर्मचारियों पर केस दर्ज हुआ है, उन्हें जांच में शामिल किया गया है। अनिल उर्फ ट्विंकल निवासी भिडूकी, हसनपुर 16 अप्रैल 2023 से मथुरा जिला जेल में धोखाधड़ी के केस में बंद था। उस पर सात अन्य केस भी हैं। मंगलवार को उसकी पलवल सेशन कोर्ट में पेशी थी। सुबह 10 बजे मथुरा पुलिस लाइन में तैनात हेड कॉन्स्टेबल ज्ञान सिंह, विवेकानंद और दिलीप के साथ पेशी के लिए मथुरा से पलवल कोर्ट आए। कोर्ट में पेशी के बाद तीनों पुलिस ... View More

image
Ram Mandir News: रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के लिए आखिर क्यों चुना गया 22 जनवरी का ही दिन? जानें क्यों खास है यह मुहूर्त

अयोध्या में राम मंदिर के उद्घाटन को लेकर जोरशोर से तैयारियां चल रही हैं. इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लेकर देशभर के कई गणमान्य लोग शामिल होंगे, जिनमें धार्मिक एवं आध्यात्मिक गुरुओं के साथ-साथ फिल्म स्टार्स, खिलाड़ी और कई बड़े कारोबारी भी शामिल होंगे.

अयोध्या की नवनिर्मित राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के लिए 84 सेकंड का शुभ मुहूर्त निकाला गया है. ये शुभ समय 22 जनवरी 2024 को 12 बजकर 29 मिनट 8 सेकंड से 12 बजकर 30 मिनट 32 सेकंड तक का होगा. ऐसे में कई लोगों के मन में यह सवाल उठ रहा है कि आखिर रामलला की मूर्ती स्थापित करने के लिए यही समय क्यों चुना गया? तो आइए हम आपको इसकी वजह बताते हैं…

प्राण प्रतिष्ठा के लिए क्यों चुना गया 22 जनवरी का दिन?
हिंदू पौराणिक कथाओं के अनुसार, भगवान राम का जन् ...
View More

image
Aadhaar News: डेट ऑफ बर्थ के ल‍िए नहीं चलेगा आधार कार्ड, UIDAI ने बदला न‍ियम; इस तारीख से हुआ लागू

UIDAI New Rules: अगर आप भी बर्थ सर्ट‍िफ‍िकेट के तौर पर आधार कार्ड का इस्‍तेमाल करते हैं तो यह खबर आपके ल‍िए है. अब से आप जन्‍मत‍िथ‍ि के प्रमाणपत्र के तौर पर आधार कार्ड यूज नहीं कर सकेंगे. UIDAI की तरफ से न‍ियमों में बदलाव क‍िया गया है. जी हां, अब से किसी दस्तावेज में जन्मतिथि के लिए आधार कार्ड पर लिखी बर्थ डेट मान्य नहीं होगी. संबंधित दस्तावेज के साथ जन्म प्रमाण पत्र पेश करना जरूरी होगा. इसके बाद ही संबंधित दस्तावेज और आवेदन मान्य होंगे.

1 द‍िसंबर से लागू हुआ न‍ियम

नई व्यवस्था को 1 द‍िसंबर से लागू कर द‍िया गया है. इस बारे में भारतीय विशिष्ट पहचान पत्र (UIDAI) की तरफ से आदेश द‍िया गया है. यह कदम आधार में जन्म दिनांक में बदलाव कराकर तारीख, महीना और वर्ष आद‍ि बदलकर होने वाले फर्जीवाड़े को रोकने के लिए उठाया गया है. नए ...
View More

image
अंतर्राष्ट्रीय तांगसूडो प्रतियोगिता 2023 का सफलतापूर्वक आयोजन

नई दिल्ली के इंदिरा गांधी खेल परिसर में 1 दिसंबर से 3 दिसंबर तक "जीटीएफ अंतरराष्ट्रीय तांगसूडो प्रतियोगिता 2023" का आयोजन "स्पोर्ट्स फॉर ऑल गेम्स एंड फेस्टिवल" के अंतर्गत नेशनल तांगसूडो फेडरेशन ऑफ इंडिया के द्वारा तत्वाधान में डॉ बी आर अंबेडकर स्पोर्ट्स फेडरेशन के सहयोग से किया गया। जिसमें देशभर के करीब 1000 खिलाड़ियों ने भाग लिया। यह आयोजन इंटरनेशनल ओलंपिक कमेटी द्वारा प्रमाणित संस्था द एसोसिएशन फॉर इंटरनेशनल स्पोर्ट्स फॉर ऑल एवं स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया की मान्यता के साथ आयोजित किया गया।

नेशनल तांगसूडो फेडरेशन ऑफ इंडिया के अध्यक्ष व "स्पोर्ट्स तांगसूडो" के संस्थापक ग्रैंड मास्टर मनोज जांगड़ा ने बताया कि स्पोर्ट्स फॉर ऑल गेम्स एंड फेस्टिवल में विभिन्न मार्शल आर्ट सहित करीब 10 खेलों का आयोजन किया गया।
खेलों का शुभारंभ ...
View More

image
'दो और आतंकी रह गए हैं बस मारकर छुट्टी लूंगा...', पिता से बोले अलीगढ़ के पैराट्रूपर सचिन, अगले दिन राजौरी से आई शहादत की

जम्मू-कश्मीर के राजौरी में आतंकियों से लोहा लेते हुए यूपी का एक और जवान शहीद हो गया है. अलीगढ़ के रहने वाले सचिन लौरा सेना में पैराट्रूपर के रूप में सेवा दे रहे थे. बीती शाम पैराट्रूपर सचिन की शहादत की खबर जैसे ही अलीगढ़ पहुंची, पूरे इलाके में शोक की लहर दौड़ गई. परिवार वालों का रो-रो कर बुरा हाल है. 8 दिसंबर को सचिन की शादी होनी थी. लेकिन इससे पहले शहादत की खबर आ गई.

पैराट्रूपर सचिन टप्पल थाना इलाके के नगलिया गोरौला गांव के रहने वाले थे. उनके पिता का नाम रमेश चंद्र है. वो बताते हैं कि घर में बेटे सचिन की शादी की तैयारियां चल रही थीं. 8 दिसंबर 2023 को सचिन की शादी होनी थी. घर में सब हंसी-खुशी सचिन के आने का इंतजार कर रहे थे. लेकिन कल शाम खबर आई कि आतंकियों से मुठभेड़ में सचिन शहीद हो गया है.

खबर मिलते ही पिता बदहवास ...
View More

image
फूटी कौड़ी सुना तो होगा पर क्या होता है ? जानिए।

फूटी कौड़ी एक ज़माने में करेंसी हुआ करती थी जिसकी क़ीमत सबसे कम होती थी तीन फूटी कौड़ियों से एक कौड़ी बनती थी और दस कौड़ियों से एक दमड़ी
आज कल के बोल चाल में फूटी कौड़ी को मुहावरे के रूप में भी इस्तेमाल किया जाता है

करंसी की क़ीमत इस तरह थी
3 फूटी कौड़ी- 1 कौड़ी
10 कौड़ी - 1 दमड़ी
02 दमड़ी - 1.5 पाई
1.5 पाई - 1 धैला
2 धैला - 1 पैसा
3 पैसे - 1 टका
2 टके - 1 आना
2 आने - दोअन्नी
4 आने - चवन्नी
8 आने - अठन्नी
16 आने - 1 रुपया ...
View More

image
गांव सिसाना में सिलाना मोड़ पर अवैध हथियार सहित एक गिरफ्तार।

मिली जानकारी के अनुसार जिले की क्राईम युनिट खरखौदा सोनीपत की पुलिस टीम ने अवैध हथियार सहित एक युवक को खरखौदा के गाँव सिसाना में सिलाना मोड से विकास उर्फ फोदा गिरफ्तार किया गया हैं। गिरफ्तार आरोपी विकास उर्फ फोदा निवासी गाँव भठगाव जिला सोनीपत का रहने वाला है।

आपको बता दे कि क्राईम युनिट खरखौदा सोनीपत में नियुक्त मुख्य सिपाही अनीत कुमार ने अपनी पुलिस टीम के साथ खरखौदा के गाँव सिसाना सिलाना मोड से एक नौजवान लङके विकास उर्फ फोदा पुत्र नरेश वासी भठगाव जिला सोनीपत को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। जिसके पास से काबु करके तलाशी लेने पर एक अवैध देशी पिस्तौल व एक जिन्दा रौंद मिला। गिरफ्तार आरोपी के विरूद्ध शस्त्र अधिनियम के अन्तर्गत थाना खरखौदा में मामला दर्ज किया गया।

जाँचकर्ता टीम द्वारा प्रारंभिक पुछताछ में गिरफ्तार ...
View More

image
Ind vs Aus Final: कप्तान रोहित ने फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के हाथों हारने के बाद दिया यह बड़ा बयान

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने रविवार को यहां ऑस्ट्रेलिया (Ind vs Aus Final) से मिली छह विकेट की हार के बाद कहा कि World Cup Final में बल्लेबाजी अच्छी नहीं रही जिससे नतीजा पक्ष में नहीं गया लेकिन उन्हें पूरी टीम पर गर्व है. रोहित और खिलाड़ियों के चेहरे के साथ नरेंद्र मोदी स्टेडियम में मौजूद दर्शकों के चेहरों पर विश्व कप ट्राफी से चूकने की निराशा थी. मैच के बाद रोहित ने कहा, ‘परिणाम भले ही पक्ष में नहीं रहा लेकिन हम जानते हैं कि आज हमारा दिन अच्छा नहीं रहा, लेकिन मुझे टीम पर गर्व है.' भारतीय टीम 240 रन के स्कोर पर सिमट गयी थी और इस लक्ष्य का बचाव करना मुश्किल था. रोहित ने कहा, ‘पर ईमानदारी से कहूं तो अगर स्कोर में 20-30 रन जुड़ते तो अच्छा होता. जब केएल राहुल और विराट बल्लेबाजी कर रहे थे तो उस समय लग रहा था कि हम 270-280 रन के स्कोर तक पहुंच जा ... View More

image
खरखौदा में बढ़ रहा है अपराध का ग्राफ, 3 बदमाशों ने छीनी बाइक।

सोमपाल सैनी
खरखौदा (सोनीपत)

खरखौदा में लूट की घटना।


रोहित शर्मा निवासी गाँव छारा जिला झज्जर ने खरखौदा थाना को सूचना देते हुए बताया कि दीवाली की शाम वो अपनी ड्यूटी कर कुरुक्षेत्र से अपने घर छारा जिला झज्जर के लिए चला था।
रास्ते मे उसे कोई वाहन न मिलने के कारण उसने अजय निवासी गाँव फतेहपुर जिला सोनीपत से अपने घर जाने के लिए उसकी बाईक माँगी।

जब वो बाइक लेकर घर के लिए चला तो खरखौदा होते हुए गाँव रोहणा बाईपास पुल के नीचे पहुँचा। तो एक मोटर साईकिल पर 3 नौजवान लडके समय करीब 9 बजे पर आए और उसकी मोटरसाईकिल के आगे अपनी बाईक अडा दी। इस दौरान एक लडके ने उसकी गर्दन पकड ली व दूसरे लडके ने मेरी मोटरसाईकिल छीन धक्का देकर गाँव रोहणा की तरफ फरार हो गए।

फिलहाल खरखौदा पुलिस ने रोहित शर्मा ...
View More

image
जिला स्तरीय सड़क सुरक्षा प्रश्नोतरी प्रतियोगिता में GPS सिलाना का प्रथम स्थान

जिला स्तरीय सड़क सुरक्षा प्रश्नोतरी प्रतियोगिता में प्रथम आए बच्चों का भव्य स्वागत।
दिनांक 10/11/2023 को जैन विद्यापीठ में हरियाणा पुलिस द्वारा आयोजित जिला स्तरीय सड़क सुरक्षा प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में राजकीय प्राथमिक पाठशाला सिलाना के छात्रों नें प्राथमिक स्तर पर शानदार प्रदर्शन करते हुए जिले भर में प्रथम स्थान प्राप्त किया। इस प्रतियोगिता में खण्ड स्तर पर प्रथम आने वाली सभी टीमों नें भाग लिया। विद्यालय के छात्रों ने एक बार फिर साबित किया कि शिक्षा पैसे से खरीदी नही जा सकती। उसके लिए राजकीय स्कूल भी पीछे नही हैं। उक्त प्रतियोगिता में विद्यालय की टीम ने सभी नामी-गिरामी व बड़े-बड़े स्कूलों को पीछे छोड़ यह उपलब्धि हासिल की। टीम में विद्यालय से अंश पुत्र संतलाल, सक्षम पुत्र जितेन्द्र व प्रिंस पुत्र प्रवीण थे। इसके जिला शिक्षा अधिकारी श्री ...
View More

image
तिरंगा युवा समिति अध्यक्ष नवीन खांडा के जन्मदिन पर गरम कंबल और शाल बांटे गए

तिरंगा युवा समिति द्वारा नारायण आश्रम के सहयोग से सिसान गौशाला में काम करने वाले सभी कर्मचारियों को गर्म कंबल व महिला के लिए शाल वितरित किए गए। नारायण आश्रम के महन्त श्री रामानंद महाराज ने बताया कि हर जरुरतमंद परिवारों को शाल, कंबल बांटे जाते हैं।
समिति अध्यक्ष नवीन खांडा ने बताया कि अब ठंड शुरू हो गई है तो गौशाला में काम करने वाले कर्मचारियों को गर्म कंबल और शाल देने का निर्णय लिया। जरूरतमंद की सेवा करना ही सबसे बड़ा धर्म है।
100 शाल ओर 100 गर्म कंबल महन्त श्री रामानंद जी के हाथ से सारे कंबल और शाल वितरित किए गये।
महन्त जी ने कहा भविष्य में आश्रम और तिरंगा युवा समिति के द्वारा ऐसे परिवारों की मदद की जाते रहेगी।
इस मौके पर विजयचेतन व जगबीर ऊफ दानी, सतपाल संजय, गौशाला प्रधान रणदीप व समस्त कमेटी मौजूद रहीं ...
View More

image
पुलिस की पहल से 504 परिवार टूटने से बचे

पति-पत्नी के बीच होने वाली तकरार घर की चहारदीवारी से निकलकर थाने तक पहुंच गई, लेकिन पुलिस की सूझबूझ से सैकड़ों परिवार टूटने से बच गए। महिला थाना में 1 जनवरी से लेकर 21 अक्टूबर तक पति पत्नी के बीच विवाद की 1700 शिकायतें दर्ज की गई हैं। जिनमें से 504 मामलों में महिला थाने की पुलिस की सूझबूझ काम आई और काउंसिलिंग के बाद पति पत्नी के बीच की खाई को पाट कर दोनों का पुर्नमिलन कराया गया। महिला थाना ने 71 शिकायतों में अब तक मुकदमा दर्ज किया है। इनमें पुलिस ने आरोपी पक्ष के खिलाफ संबंधित धाराओं के तहत कानूनी कार्रवाई के लिए आगे की तहकीकात बढ़ाई गई है।

केवलमियां-बीवी की आपसी अनबन से ही घर नहीं टूट रहे हैं और उनके बच्चों के भविष्य संवारने के सपने भी बिखर रहे हैं बल्कि कही पत्नी की महत्वाकांक्षाएं तो कही पति के विवाह के बावजूद अनैतिक संबंध भ ...
View More

image
पुलिस से बचना चाहता था 3 साल की बच्ची के रेप का आरोपी, 400KM पैदल चलकर पहुंचा MP, चौंका देगी ये कहानी

गुरुग्राम से चौंकाने वाली खबर है. यहां से एक शख्स 400 किमी पैदल चलकर मध्य प्रदेश के नरसिंहपुर पहुंचा है. आरोप है कि 36 साल का यह शख्स तीन साल की बच्ची के रेप का आरोपी है. उसने गिरफ्तारी से बचने के लिए यह हैरान करने वाला कदम उठाया. रेप का आरोपी नहीं चाहता था कि उसे ट्रेस किया जाए या पुलिस उसे गिरफ्तार करे. इसलिए उसने किसी भी तरीके के पब्लिक ट्रांसपोर्ट का इस्तेमाल नहीं किया. हालांकि, 5 अक्टूबर को उसे मध्य प्रदेश पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.

आरोपी ने खुद को पुलिस से बचाने के लिए हर तरह का हथकंडा अपनाया. उसने लगातार अपने फोन बदले. ताकि, उसकी लोकेशन का पता न चल सके. लेकिन, पुलिस आखिरकार इंसानी दिमाग और तकनीक की मदद से उस तक पहुंच ही गई. पुलिस ने बताया कि आरोपी गोविंद ने कानून से खिलवाड़ कोई पहली बार नहीं किया. साल 2020 में उसे उसकी प ...
View More

image
कौन हैं अंकित बैयनपुरिया जिसके साथ पीएम मोदी ने की सफाई, ट्विटर पर भी डाला वीडियो

पीएम नरेंद्र मोदी ने एक्स (पहले ट्विटर) पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह फिटनेस आइकॉन अंकित बैयनपुरिया से साथ नजर आ रहे हैं. पीएम मोदी के साथ उनका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, जिसमें दोनों झाड़ू लगाते नजर आ रहे हैं. क्या आपको पता है फिटनेस आइकॉन अंकित बैयनपुरिया कौन हैं?

75 डे-हार्ड चैलेंज में बटोरी थी सुर्खियां

फिटनेस आइकॉन अंकित बैयनपुरिया (अंकित सिंह) का जन्म हरियाणा में हुआ था. अंकित फिटनेस प्रेमी हैं और वे अपने देसी वर्कआउट के लिए जाने जाते हैं. हाल ही में उन्होंने 75 डे हार्ड चैलेंज में सुर्खियां बटोरी थी, जो मानसिक स्वास्थ्य और अनुशासन पर केंद्रित था. उस दौरान अंकित के वर्क आउट का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था.

उनका यह चैलेंज अमेरिकी उद्यमी एंडी फ्रिसेला से प्रेरित था. ...
View More

image
गांव गढ़ी सिसाना के खेतो में हुई पुलिस और बदमाशो के बीच मुठभेड़

सोनीपत ब्रेकिंग न्यूज़

सोनीपत एंटी गैंगस्टर यूनिट व बदमाशो के बीच हुई मुठभेड़

गांव गढ़ी सिसाना के खेतो में हुई पुलिस और बदमाशो के बीच मुठभेड़

एंटी गैंगस्टर यूनिट ने मुठभेड़ के बाद चेतन , मंजीत , जगबीर ओजस नाम के चार बदमाशों को पकड़ा

तीनों बदमाशो को पैर में लगी है गोली

चेतन , ओजस और मंजीत को लगी पैर में गोली

गिरफ्तार बदमाश चेतन , मंजीत और जगबीर गांव गढ़ी सिसाना के रहने वाले तो ओजस गांव बलंभा रोहतक का रहने वाला

चारो बदमाशो के लॉरेंस बिश्नोई गैंग से जुड़े होने की संभावना

सिद्धू मुसेवाला हत्याकांड में शामिल प्रियवर्त फौजी नाम के गैंगस्टर गढ़ी सिसाना गांव ही रहने वाला

दीपक मान नाम के गैंगस्टर की हत्या से जुड़े हो सकते है तीनों क ...
View More

image
सोनीपत के खेतों में मिला पंजाब के कुख्यात गैंगस्टर दीपक मान का शव, बेरहमी से की गई है हत्या।

खरखौदा/सोनीपत/हरियाणा-
सोमपाल सैनी

*कई गोलियां मार की की गई है बदमाश की हत्या।

पंजाब के कुख्यात गैंगस्टर दीपक मान की हरियाणा के जिला सोनीपत में बेरहमी से हत्या की गई है। जिसका शव सोनीपत के गांव हरसाना के खेतों में मिला है। उसके शरीर पर कई जगह गोलियों के निशान भी मिले हैं। मिली जानकारी के अनुसार उसकी मौत की जिम्मेदारी गोल्डी बरार गैंग ने ली है। मृतक गैंगस्टर फरीदकोट का रहने वाला है।

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुँची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। साथ ही मामले की जांच में जुट गई। मृतक पर पंजाब में हत्या समेत कई संगीन मामले दर्ज हैं। ...
View More

image
रोहणा गाँव की लड़की को गोली मारकर हत्या करने के मामले में विशाल उर्फ गुल्लु गिरफ्तार , 2 दिन के पुलिस रिमाण्ड।

विभाग से मिली जानकारी के अनुसार 24 सितम्बर को मनोज पुत्र प्रताप वासी गाँव रोहणा जिला सोनीपत ने थाना खरखौदा में शिकायत दी थी। कि विशाल उर्फ गुल्लु वासी रोहणा ने गोली मारकर मेरी लङकी ही हत्या कर दी है। जिसका थाना खरखौदा में मामला दर्ज किया गया था।

मिली जानकारी के अनुसार थाना खरखौदा की जाँचकर्ता टीम में नियुक्त उप निरीक्षक हरिप्रकाश ने घटना में संलिप्त आरोपी विशाल उर्फ गुल्लु वासी रोहणा जिला सोनीपत को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी को न्यायालय में पेश किया जाकर न्यायालय से आरोपी का 2 दिन पुलिस हिरासत रिमाण्ड लिया है। ...
View More

image
Nalanda University : भारत में खुला था दुनिया का पहला आवासीय विश्वविद्यालय, जानें नालंदा विश्वविद्यालय से जुड़ी बातें

भारत के कॉलेज और विश्वविद्यालय आज भले ही विश्‍व के टॉप शैक्षणिक संस्‍थापनों में शामिल न हो, लेकिन एक समय ऐसा भी था, जब यह देश विश्व में शिक्षा का प्रमुख केंद्र था। भारत में ही दुनिया का पहला आवासीय विश्वविद्यालय खुला था, जिसे हम नालंदा विश्वविद्यालय (Nalanda University) के नाम से जानते हैं। इस विश्वविद्यालय की स्थापना 450 ई. में हुई थी। नालंदा विश्वविद्यालय प्राचीन भारत में उच्च शिक्षा का सर्वाधिक महत्वपूर्ण और विख्यात केंद्र था।

प्राचीन नालंदा विश्वविद्यालय की स्थापना गुप्त काल के दौरान पांचवीं सदी में कुमारगुप्त प्रथम ने किया था। इतिहास के अनुसार, सन् 1193 में बख्तियार खिलजी के आक्रमण के बाद इसे नेस्तनाबूत कर दिया गया था। कहा जाता है कि, आक्रमण के दौरान यहां पर आग लगा दी गई। उस समय नालंदा विश्वविद्यालय के पुस्तकालय में इतनी क ...
View More

image
दुकानदार पर तेज धारदार हथियार से हमला करने के आरोप में 4 गिरफ्तार

थाना खरखौदा की पुलिस ने जानलेवा हमला करने की घटना में संलिप्त चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी प्रीत,मोनु,अमित वासी बिधलान व देवस्य वासी चोल्का खरखौदा के रहने वाले है।

विभाग से मिली जानकारी के अनुसार 22 सितम्बर को ऋषिपाल पुत्र उमेद सिहं निवासी खाण्डा जिला सोनीपत ने थाना खरखौदा पुलिस को शिकायत दी थी कि दिनांक 22 सितम्बर
की शाम समय करीब 6 बजे अपनी दुकान पर बैठा हुआ कम्प्युटर पर कार्य कर रहा था तो उसी समय प्रीत खांडा अपने हाथ में फर्सा टाईप का हथियार लेकर अपने 6/7 अन्य साथियो के साथ दुकान में घुसा। जो उसके अन्य साथी भी अपने-अपने हाथो में डन्डे व अन्य हथियारो लिए हुए थे। जिन्होने अन्दर घुसते ही पीछे वाले गेट की साकल को बंद कर दिया और मेरे साथ जान से मारने की नीयत से मारपीट की।

इस घटना का थाना खरखौ ...
View More

image
हरियाणा में पहली बार सपाटा प्रतियोगिता का आयोजन

गांव पिपली तहसील खरखौदा जिला सोनीपत हरियाणा में पहली बार सपाटा प्रतियोगिता करवाई। जिसमें दूर-दूर पहलवानों ने भाग लिया।
ये प्रतियोगिता चूरमामेन धम्मल फौजी (शमशेर दहिया) के प्रयास से आयोजित हुई।
सपाटे लगाने का 4 घंटे का टाइम रखा गया,4 घंटे के अन्दर लगभग पहलवानों की 2800 से 3000 हजार के बीच के सपाटों का आंकड़ा रहा।
फैसला न होने पर टॉप 13 पहलवानो को दोबारा से 30 मिनट का टाइम दिया गया।
उसके बाद लड़को में
पहला ईनाम - 21000 रु विकास पिपली ,598 सपाटे
दूसरा ईनाम - 11000 रु पारस कतलुपुर ,587 सपाटे
तीसरा ईनाम - 5100 रु रामु जाट आगरा ने 557 सपाटे

लड़कियों ने 4 घंटे में
पहला ईनाम - 9100 रु खुशी यादव चंडीगढ़, 2558 सपाटे
दूसरा ईनाम - 8500 रु सीखा सुल्तानपुर, 2460 सपाटे
तीसरा ईनाम - ...
View More

image
नए संसद भवन में AC से बीमार हुए कम से कम 50 सांसद

कांग्रेस राज्यसभा सांसद प्रमोद तिवारी ने कहा है, ‘पुराने संसद भवन में जो खुलापन था, वह अधिक वैज्ञानिक, अधिक व्यावहारिक और स्वास्थ्य के लिए अच्छा था। इसे बनाने में जल्दबाजी की गई थी।’ देश को नया संसद भवन मिल चुका है। महिला आरक्षण बिल भी पास किया जा चुका है। हालांकि नए संसद भवन से जुड़ा विवाद खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद जयराम रमेश ने कहा कि नए संसद भवन को मोदी मल्टीप्लेक्स या मोदी मैरियट कहा जाना चाहिए। अब एक और कांग्रेस सांसद ने नए सांसद भवन की खामियां गिनवाई हैं।

नए संसद भवन पर क्या बोले कांग्रेस सांसद?
कांग्रेस राज्यसभा सांसद प्रमोद तिवारी ने कहा है, “भारत जैसे देश में संसद भवन को पूरी तरह से एयर कंडीशन करना अवैज्ञानिक और अव्यावहारिक है। पुरानी संसद में एक लॉबी, एक सेंट्रल हॉ ...
View More

image
2024 में सरकार बदलने पर नए संसद भवन के इस्तेमाल का ढूंढा जाएगा बेहतर तरीका-जयराम रमेश

नई संसद में सदन की विशेष कार्यवाही संपन्न हो चुकी है. इसके बाद कांग्रेस नेता ने पुरानी संसद के मुकाबले नई संसद के डिजाइन में कई खामियों का दावा किया है. पार्टी महासचिव जयराम रमेश ने कहा कि पुरानी संसद के मुकाबले नई संसद में न तो सदस्यों के बीच बातचीत और मेल जोल की जगह है, न ही कर्मचारियों को काम करने में सुविधाएं हो रही हैं.

यह भी कहा है कि 2024 में सत्ता परिवर्तन के बाद नए संसद भवन के बेहतर उपयोग का रास्ता ढूंढा जाएगा. उन्होंने अपने सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा, “नई संसद भवन का उद्घाटन जिस तरह से बड़े प्रचार प्रसार के साथ किया गया था वह पीएम मोदी के उद्देश्य को साकार करने वाला है. नई संसद को वास्तव में ‘मोदी मल्टी कंप्लेक्स’ या ‘मोदी मैरियट’ कहा जाना चाहिए. 4 दिनों की कार्यवाही के बाद मैंने देखा है कि संसद में एक-दूसरे से संवाद ...
View More

image
हरदीप सिंह निज्जर: रेड कॉर्नर नोटिस, फिर भी कनाडा क्यों था मेहरबान? अब भी बना है नागरिकता देने का रहस्य

कनाडा में मारे गए खालिस्तानी आतंकवादी हरदीप सिंह निज्जर के बारे में भारतीय प्रशासन ने समय-समय पर कनाडा सरकार को जानकारी दी थी और बताया था कि उसके खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस भी जारी है, लेकिन कनाडा प्रशासन ने कभी भी निज्जर के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की, जबकि उसे गलत तथ्यों के आधार पर कनाडा की नागरिकता दी गई थी. भारतीय रिकॉर्ड के मुताबिक हरदीप सिंह निज्जर के खिलाफ भारत में हत्या और अन्य आतंकवादी गतिविधियों के लगभग एक दर्जन मामले दर्ज थे. अपने खिलाफ पुलिस का कसता शिकंजा देखकर हरदीप सिंह साल 1997 में रवि शर्मा नाम के फर्जी पासपोर्ट का उपयोग कर भारत से भाग गया था.
बाद में हरदीप सिंह कनाडा पहुंच गया जहां उसने कनाडा में शरण के लिए यह कहते हुए आवेदन किया कि उसे एक विशेष वर्ग का होने के कारण भारत में प्रताड़ित किया जा रहा है. उसकी मनगढ़ंत कहानी के ...
View More

image
बिहार का कुली नंबर 1 धर्मा यादव, जो साथ लेकर चलते हैं 2-2 बॉडीगार्ड, जानिए क्या है इनकी कहानी?

सबसे 80 के दशक में अमिताभ बच्चन की फिल्म कुली आई थी। इस फिल्म में कुली की भूमिका को सिने स्टार अमिताभ बच्चन ने बखूबी निभाया था। उसके बाद 90 के दशक में गोविंदा की फिल्म आई थी जिसका नाम था कुली नंबर 1। उस फिल्म में भी गोविंदा ने कुली की भूमिका को सिने पर्दे पर बखूबी उकेरा था। आज कल फिर देश में कुली की चर्चा तेज है... वजह है कांग्रेस नेता राहुल गांधी, जो दिल्ली के आनंद बिहार स्टेशन पर कुलियों के बीच जाते हैं और लोगों का सामान ढोते हैं। इन सबके बीच आपको पटना रेलवे स्टेशन के ऐसे कुली से मिलाने जा रहे हैं जो रियल लाइफ में हीरो हैं और इनके कारनामे की वजह से सरकार ने इन्हें दो-दो सुरक्षाकर्मी मुहैया करवाया हैं। 

सबसे पहले जानते हैं कि आखिर इस कुली को सुरक्षा क्यों मुहैया करवाना पड़ा। पटना जंक्शन पर तैनात कुली का नाम धर्मा यादव है जो मूल ...
View More

image
सिर में हथोड़ा मार कर घायल करने के आरोप में खरखौदा पुलिस ने किया गिरफ्तार।

सोनीपत जिले के थाना खरखौदा की पुलिस ने मारपीट व सिर में हथौड़े से सिर पर जानलेवा हमला करने की घटना में संलिप्त एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी कालु उर्फ गोल्डी वासी खरखौदा का रहने वाला है।

विभाग से मिली जानकारी के अनुसार 17 जुलाई को संजीत पुत्र नन्दराम निवासी खरखौदा ने थाना खरखौदा में शिकायत दी थी कि दिनांक 16 जुलाई को मै अपनी दुकान पर बैठा था कि गोल्डी नाम का लङका मेरी दुकान पर आया और मेरे साथ मारपीट की व मेरी दुकान में रखे लोहे के हथौड़े से मेरे सिर में वार किया। शिकायत पर इस घटना का थाना खरखौदा में मामला दर्ज किया गया।

जाँचकर्ता टीम मे नियुक्त एएसआई धर्मपाल ने अपनी पुलिस टीम के साथ आरोपियों की खोजबीन करते हुये घटना में संलिप्त एक आरोपी कालु उर्फ गोल्डी वासी खरखौदा को गिऱफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी ...
View More

image
खरखौदा पुलिस ने ड्राइवर से मारपीट कर लूटने का मामला सुलझाया, 5 आरोपी किये गिरफ्तार।

जिले के थाना खरखौदा की पुलिस ने मारपीट करके लूट करने की घटना में संलिप्त 3 आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। गिरफ्तार आरोपी सन्नी, अंकित मटिण्डू, सुधीर उर्फ काला, विक्रम उर्फ बाबा व शुभम उर्फ बांडा वासी खरखौदा के रहने वाले है।

विभाग से मिली जानकारी के अनुसार 20 जुलाई को सुरेन्द्र पुत्र सहाब सिंह गाँव खाण्डा जिला सोनीपत ने शिकायत दी थी कि 19 जुलाई की रात को मैं डम्फर हाईवा लेकर दादरी से सोनीपत आ रहा था तो जब गाँव रोहणा के फलाई ओवर पर पहुँचा। उसी दौरान एक मोटर साईकल पर सवार 2 लडकों ने अपनी मोटर साईकल मेरे डम्फर के आगे अडा दी और खिडकी खोलकर मेरे साथ मारपीट करने लगे जो उसी समय दो लडके दुसरी मोटर साईकल पर आए, ये चारो लडकों ने मेरे साथ मारपीट करके मुझसे 59000 रुपये, मोबाईल सैमसंग कीपैड व डम्फर की चाबी छीनकर अपनी मोटर स ...
View More

image
बिना लाईसैंस के आहता/रैस्टॉरैंट पर शराब पिलाने वाले आरोपी मालिक को किया गिरफ्तार।

सोनीपत जिले के थाना खरखौदा की पुलिस ने बिना लाईसैंस के आहता/रैस्टॉरैंट पर शराब पिलाने वाले आरोपी मालिक गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी रोहित वासी छीनोली, खरखौदा जिला सोनीपत का रहने वाला है।

विभाग से मिली जानकारी के अनुसार आबकारी इंस्पेक्टर अशोक कुमार व मुख्यमंत्री उडन दस्ता की टीम ने संयुक्त रूप से रैड करके ओचन्दी बार्डर कुतुबगढ रोड शराब ठेके के सामने रिद्धी सिद्धी रैस्टॉरैंट पर बिना लाईसैंस के शऱाब पिलाने के संबंध में रोहित निवासी गाँव छीनोली , खरखौदा जिला सोनीपत को गिरफ्तार किया है। गिरफतार आरोपी के विरूद्ध आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत थाना खरखौदा में मामला दर्ज किया गया। गिरफ्तार आरोपी को जमानती पेश करने पर पुलिस जमानत पर रिहा किया है। ...
View More

image
एक ऐसा क्रांतिकारी भी था, जिसका प्लान अगर कामयाब हुआ होता, साथी ने गद्दारी नहीं की होती तो देश 32 साल पहले ही यानी 1915

एक ऐसा क्रांतिकारी भी था, जिसका प्लान अगर कामयाब हुआ होता, साथी ने गद्दारी नहीं की होती तो देश 32 साल पहले ही यानी 1915 में स्वतंत्र हो गया होता। जब भय में लोग घरों में भी सहम कर रहते थे, वो अकेला जहां अंग्रेजों को देखता, उन्हें पीट देता था, यह थे जतीन्द्रनाथ मुखर्जी जो साथियों के बीच बाघा जतिन के नाम से प्रसिद्ध थे।

जब उन्होंने अपने क्षेत्र में एक बिगड़ेल घोड़े को नियंत्रित किया तो वह अपनी बहादुरी के लिए आसपास मशहूर हो गये। पिता की मृत्यु के बाद उनकी परवरिश उनके ननिहाल में हुई।अपने मामा के साथ अक्सर उनका मिलना रविन्द्र नाथ टैगोर से होता था, जिसने उनके जीवन को बहुत प्रभावित किया। वो ध्रुव, प्रहलाद, हनुमान और राजा हरिश्चंद्र जैसे रोल नाटकों में करने लगे। इसी दौरान उन्होंने एक भारतीय का अपमान करने पर एक साथ चार अंग्रेजों को पीट द ...
View More

image
सोनीपत में ट्रेन के आगे पटरी पर गर्दन रखकर महिला ने की आत्महत्या।

रिपोर्टर
सोमपाल सैनी
सोनीपत।

अंबाला दिल्ली रेल मार्ग पर सोनीपत स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक पर पानीपत की तरफ से आ रही पैसेंजर ट्रेन के आगे रेलवे लाइन पर महिला ने गर्दन रखकर आत्महत्या कर ली।

मामले की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे जीआरपी थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर नागरिक अस्पताल के शव ग्रह में रखवाया है। पुलिस से मृतका के शव की शिनाख्त के प्रयास कर रही है।

मिली जानकारी के अनुसार सोमवार की सुबह पानीपत से दिल्ली की तरफ जाने वाली पैसेंजर गाड़ी के सामने प्लेटफार्म नंबर-1 पर प्याऊ के सामने एक महिला ने अचानक अपनी गर्दन रेलवे लाइन पर रख दी। ट्रेन के नीचे आने से महिला के धड़ से गर्दन अलग हो गया। जिसके चलते महिला की मौके पर ही मौत हो गई।

जांच अधिकारी अनिल कुमार ने बताया कि उन्हे ...
View More

image
Fact Check News क्या बदल चुका हैं फेसबुक का नियम, जानें क्या हैं इसके पीछे पूरी सच्चाई ?

भेड़ चाल एक ऐसी चाल है जिसमें लोग बिना सोचे-समझे एक-दूसरे का अनुसरण करते हैं। भड़ चाल क का मतलब है भेद का भेद। भारत में भेड़ चाल बहुत लोकप्रिय है और लोग इसे प्रमुखता से अपनाते हैं। देश में हर कोई दूसरों की नकल करना चाहता है और वह भी बिना सोचे-समझे। तेज़ और सस्ते इंटरनेट ने भेड़ चाल को एक नई गति दी है और इसमें काफी वृद्धि हुई है। अब फेसबुक पर एक नई भेड़चाल चल रही है. फेसबुक पर ऐसे पोस्ट की बाढ़ आ गई है जिसमें लोग दावा कर रहे हैं कि फेसबुक एक नया नियम लागू करने जा रहा है जिसके बाद वह हमारे फेसबुक डेटा (फोटो, वीडियो, नाम, मोबाइल नंबर) का इस्तेमाल अपने बिजनेस के लिए करेगा। अभी जिसे आप फेसबुक पर देख रहे हैं, वह फेसबुक को आदेश दे रहा है कि मेरा डेटा इस्तेमाल न किया जाए।

कौन सी पोस्ट हो रही है वायरल?

"कल नया फेसबुक नियम ( ...
View More

image
शादी के लिए अच्छी लड़की नहीं खोज पाई मां तो बेटे ने ईंट से कूंचकर की हत्या, गला रेतकर काट दिए पैर

हैदराबाद के सिद्दीपेट जिले में बेहद चौंकाने वाला मामला सामने आया है।  यहां 45 वर्षीय एक महिला की उसके बेटे ने मौत के घाट उतार दिया। जानकारी के मुताबिक युवक शादी करना चाहता था। आरोप है कि मां बेटे की शादी के लिए उपयुक्त लड़की नहीं ढूंढ पा रही थी। जिसके चलते युवक ने मां की हत्या कर दी। 

मां को पीट-पीट कर मार डाला

पुलिस अफसरों ने गुरुवार को यह जानकारी देते हुए बताया कि यह घटना बुधवार और गुरुवार की दरमियानी रात को जिले के बांदा मैलाराम गांव में महिला के घर पर हुई। पुलिस के मुताबिक हत्या के सिलसिले में महिला के बेटे और एक अन्य रिश्तेदार को गिरफ्तार किया गया है।

गला काटा, पैर काट कर फेंक दिए

सिद्दीपेट पुलिस ने बताया कि महिला की बेटी की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज किया गया है और जांच के दौरान पी ...
View More

image
महाराजा गंगासिंह जी उर्फ कलयुग का भागीरथ

वर्ष 1899-1900 में राजस्थान में एक बदनाम अकाल पड़ा था ....

विक्रम संवत १९५६ (1956) में ये अकाल पड़ने के कारण राजस्थान में इसे छप्पनिया-काळ कहा जाता है ....

एक अनुमान के मुताबिक इस अकाल से राजस्थान में लगभग 40-45 लाख लोगों की मृत्यु हो गयी थी ....
पशु पक्षियों की तो कोई गिनती नहीं है ....
लोगों ने खेजड़ी के वृक्ष की छाल खा-खा के इस अकाल में जीवनयापन किया था ....

यही कारण है कि राजस्थान के लोग अपनी बहियों
(मारवाड़ी अथवा महाजनी बही-खातों) में पृष्ठ संख्या 56 को रिक्त छोड़ते हैं ....

छप्पनिया-काळ की विभीषिका व तबाही के कारण राजस्थान में 56 की संख्या अशुभ मानी है ....

इस दौर में बीकानेर रियासत के यशस्वी महाराजा थे .... गंगासिंह जी राठौड़ ....
(बीका राठौड़ अथवा ...
View More

image
फर्जी प्रमाणपत्र मामले में पिता-पुत्र से पूछताछ

पॉक्सो एक्ट में सजा से बचने के लिए फर्जी जन्म प्रमाणपत्र तैयार कराने के आरोपी पिता-पुत्र को पुलिस ने प्रोडक्शन वारंट पर लेकर पूछताछ की। बाद में उन्हें अदालत में पेश कर जेल भेज दिया गया। आरोपी उत्तर प्रदेश के जिला एटा के गांव नगला धानू निवासी रामबीर और उसका पिता प्रसादी लाल है।

सोनीपत जिले के खरखौदा थाना क्षेत्र में पॉक्सो एक्ट के आरोपी रामबीर को पकड़ा गया था। आरोपी को सजा से बचाने के लिए फर्जी जन्म प्रमाणपत्र न्यायालय में पेश किया गया था। जांच करने पर मिला की चिकित्सा अधीक्षक, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र काठ, मुरादाबाद की रिपोर्ट में वह जन्म प्रमाणपत्र फर्जी पाया गया था। जिस पर अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश सुरुचि अतरेजा सिंह के आदेश पर उनके रीडर ने आरोपी के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कराया था। पुलिस ने मामले में अवनीश व ज ...
View More

image
मालिक को फैक्टरी में बंद कर 3 कर्मचारियों ने की लूट।

सोमपाल सैनी
खरखौदा,सोनीपत

खरखौदा में अपनी ही फैक्टरी मालिक को फैक्टरी में बंद कर तीन कर्मचारी फैक्टरी मालिक की गाड़ी, फैक्टरी की मोटरसाइकिल और मालिक का आइ-फोन लेकर फरार हो गए।

दिल्ली के पीतमपुरा के रहने वाले फैक्टरी मालिक अंशुल अग्रवाल का कहना है कि गाड़ी में उसकी डेढ़ लाख रुपये की नकदी भी रखी हुई थी। शिकायत पर सैदपुर चौकी पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

विभाग से मिली जानकारी के अनुसार दिल्ली के पीतमपुरा निवासी अंशुल अग्रवाल ने बताया कि उसकी सोनीपत-दिल्ली बॉर्डर पर सैदपुर में फैक्ट्री है। उसके यहाँ पिछले 6-7 महीने से सुरजीत, बलबीर, लंबू, हज्जु और 2 अन्य व्यक्ति काम कर रहे थे।

ये 15 अगस्त की शाम को 6 बजे उसके दफ्तर में आए और उसकी गाड़ी की गाडी की चाबी, उसका आई फोन, फैक्ट ...
View More

image
2014 बैच के IAS अधिकारी डॉ मनोज कुमार ने संभाला सोनीपत जिला के उपायुक्त का पदभार

सोमपाल सैनी
खरखौदा,सोनीपत


2014 बैच के आईएएस अधिकारी डा. मनोज कुमार ने शनिवार को सोनीपत जिला के उपायुक्त का पदभार ग्रहण कर लिया है। उन्होंने कहा कि आम जनमानस की सुनवाई और उनकी समस्याओं का समाधान उनकी प्राथमिकता में शामिल रहेगा। साथ ही उन्होंने अधिकारियों-कर्मचारियों को भी विशेष निर्देश दिए कि लोगों की समस्याओं की सुनवाई और उनके निपटारे में किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरतें।

शनिवार की दोपहर जींद से स्थानांतरित होकर आए डॉ मनोज कुमार ने उपायुक्त सोनीपत का पद संभाला। इस मौके पर नगराधीश डा. अनमोल, तहसीलदार जिवेंद्र मलिक व अन्य अधिकारियों-कर्मचारियों ने उनका स्वागत किया।
उपायुक्त ने अधिकारियों-कर्मचारियों से मुलाकात करते हुए सोनीपत जिले को लेकर विस्तृत चर्चा की।

पदभार ग्रहण करने के साथ ही ...
View More

image
साई इंस्टीट्यूट के स्टूडेंट्स ने निकाली तिरंगा यात्रा

सोनीपत जिले के खरखौदा में आजादी के अमृत महोत्सव पर साई इंस्टीट्यूट द्वारा नर्सिंग स्टूडेंट्स ने तिरंगा यात्रा धूमधाम से निकाली।
सभी ने भारत माता की जय और वंदे मातरम् के नारों से जोश भर दिया।
गलियों में से जब तिरंगा यात्रा निकल रही थी तब पुरुषों व महिलाओं ने साई इंस्टीट्यूट संचालक सुधीर स्वामी और उनके छात्र छात्राओं का पुष्प वर्षा से स्वागत किया, और इंस्टीट्यूट में तिरंगा फहराया गया।
इस मौके पर संचालक सुधीर स्वामी,खुशी स्वामी, अजय स्वामी, प्रयास संगठन प्रधान नवीन दहिया, बिजेंद्र आदि उपस्थित रहे। ...
View More

image
सोनिपत के किसान की हत्या का मुख्य आरोपी गिरफ्तार

सोनीपत जिले के गांव छिछड़ाना के किसान की पीट-पीटकर हत्या करने के मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी गांव छिछड़ाना का रहने वाला नरेश कुमार है। पुलिस ने उसे अदालत में पेश कर एक दिन के रिमांड पर लिया है। आरोपी पर अपने दोस्तों के साथ मिलकर रिश्ता कराने वाले बिचौलिया की हत्या का आरोप है।
मूलरूप से गांव छिछड़ाना फिलहाल छपरा निवासी अजीत ने बरोदा थाना बताया था कि उनके पिता धनीराम, मां व उनका छोटा भाई अजय पैतृक गांव में रहते हैं। 25 जुलाई को नौ बजे गांव का ही बिल्लू उनके पिता को बाइक पर बैठाकर हिसार लेकर गया था। रात करीब साढ़े 11 बजे गांव के भगत सिंह, प्रदीप, नरेश उर्फ नेशा और दो अन्य युवक उनके पास आए और कहा कि उनके पिता को चोट लगी है और वह हिसार के अस्पताल में भर्ती हैं। वह उनके साथ जाने से मना कर दिया था। बाद में अज ...
View More

image
Nuh Violence: क्या साइबर अपराधियों ने जलाया नूंह? थाने पर हमले से गहराया शक, अधिकारियों ने भी जताई ये आशंका

हरियाणा के गृह सचिव टीवीएसएन प्रसाद ने कहा कि प्रारंभिक जांच में संकेत मिल रहा है कि हिंसा के पीछे साइबर अपराधी भी हो सकते हैं। नूंह में हिंसा के दौरान असामाजिक तत्वों ने साइबर थाने को भी निशाना बनाया। इस थाने में साइबर अपराधियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज है और अपराधियों ने इसे नष्ट कर दिया। उन्होंने कहा कि साइबर थाने पर हमले से किसको फायदा हो सकता है। 
साइबर अपराध के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक ओपी सिंह तथा एडीजीपी एएस चावला ने कहा कि मामले को धार्मिक रंग देना गलत है। असामाजिक तत्वों ने यह सारी साजिश रची। पिछले दिनों पुलिस ने नूंह में एक ऑपरेशन चलाकर 150 से अधिक साइबर अपराधियों को पकड़ा था। इसके बावजूद कुछ लोग नूंह के गांवों में बैठकर साइबर अपराध को अंजाम दे रहे हैं। उनके खिलाफ कार्रवाई की पुलिस तैयारी कर रही थी।

अब तक 176 गिरफ् ...
View More

image
पिस्टल प्वाईंट पर ट्रक, मोबाइल फोन छीनने व मारपीट की घटना में संलिप्त दो आरोपी गिरफ्तार

सोनीपत जिले की स्पैशल क्राईम युनिट-प्रथम की पुलिस ने पिस्टल प्वाईंट पर ट्रक, मोबाइल फोन छीनने व मारपीट की घटना में संलिप्त दो आरोपी किए गिरफ्तार है। गिरफ्तार आरोपी पवन पुत्र सुरेन्द्र वासी नोहमदाबाद व सीटु पुत्र बलबीर वासी बधाना के रहने वाले है।

विभाग से मिली जानकारी के अनुसार 18 जुलाई को अरविन्द पुत्र सालिक राम निवासी टिकरा औरिया उत्तर प्रदेश ने शिकायत दी थी कि दिनांक 13 जुलाई को मै KMP हाईवे पर पीपली टोल के नजदीक ट्रक को लघुशंका करने के लिए रोका तभी ट्रक में दोनो साईड से 2-2 लडके ट्रक में चढ़ गये।

जिनमें से एक ने हाथ में लिए पिस्तौल दिखाकर चारो लडकों ने मेरे साथ मारपीट करके मेरा मोबाईल फोन छीन लिया। मै मौका पाकर ट्रक को धीमी स्पीड में करके नीचे कुद गया।
जिस से मेरे पैर में चोट लग गई। इस घटना का थाना खरखौदा म ...
View More

image
इस पंचायत ने क्यों सरकार को लिखा पत्र की बच्चों से टेबलेट वापिस लो

हरियाणा के जींद जिले से एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है। यहां गांव ढिगाना की पंचायत ने सरकार को पत्र लिखकर आग्रह किया है कि हमारे बच्चों से टैब वापस ले लो। बच्चे नई- नई एप्लिकेशन डाउनलोड कर सारा दिन गेम खेलते हैं और दूसरी असभ्य चीजें देखते हैं। टेबलेट का सदुपयोग कम, दुरूपयोग ज्यादा हो रहा है।


अभिभावकों की कुछ ऐसी ही शिकायतों को देख कर गांव ढिगाना की पंचायत ने सीएम मनोहर लाल, गृहमंत्री अनिल विज और शिक्षा विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव को पत्र लिख टैब वापस लेने की मांग कर डाली। गांव के सरपंच विनोद कुमार ने कहा कि गांव में रहने वाले अभिभावकों की शिकायतें उनके पास लगातार आ रही हैं।


ग्रामीणों की शिकायत पर खुद सरपंच विनोद कुमार ने संज्ञान लिया और कई बच्चों के टेबलेट्स की जांच की। उन्होंने बच्चों के टेबलेट में ...
View More

image
रणदीप सुरजेवाला का विरोध करना पड़ा भारी, कार्यकर्ताओं ने व्यक्ति को लात-घूसों से पीटा, वीडियो वायरल

हरियाणा के जींद जिले में एक व्यक्ति को कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव रणदीप सिंह सुरजेवाला का विरोध करना भारी पड़ गया है। रणदीप सुरजेवाला के समर्थकों ने व्यक्ति को लात-घूसों से जमकर पीटा। व्यक्ति को गंभीर चोट आई है। मुंह से भी खून निकला है। दरअसल, जींद में सफीदों रोड स्थित श्याम गार्डन में कांग्रेस नेता रणदीप सिंह सुरजेवाला की रैली में पहुंचे एक व्यक्ति ने विरोध करना शुरू कर दिया। उसने अचानक माइक की तार खींच ली और रणदीप सुरजेवाला के खिलाफ नारेबाजी की

इसके बाद एकदम से सुरजेवाला के समर्थक व्यक्ति पर टूट पड़े और लात-घुसों से जमकर पिटाई कर दी। रणदीप सिंह समर्थन व्यक्ति को पीटते-पीटते होटल परिसर से बाहर ले गए। बाद में मौके पर पहुंची पुलिस ने उसे समर्थकों के चंगुल से छुड़वाया। व्यक्ति के नाक व मुंह से खून बह रहा था।

दरअसल ...
View More

image
मजदूरी कर बीवी को पढ़ाया, नर्स बनी तो ‘काला-नाटा’ कहकर छोड़ गई, कानपुर में ज्योति-आलोक

शिवली कोतवाली क्षेत्र के रवींद्रपुरम के रहने वाले अर्जुन मौर्य मूलरूप से कुशीनगर के निवासी हैं। उन्होंने बताया कि 2017 में बस्ती की सविता मौर्या के साथ उनकी शादी हुई थी। शादी के बाद सविता मौर्या की पढ़ाई की लगन देख उन्होंने उसे पढ़ाना शुरू किया। मंधना स्थित रामा कॉलेज ऑफ नर्सिंग एंड पैरा मेडिकल साइंस में एडमिशन कराया। मजदूरी की, कर्ज लिया और उसकी पढ़ाई पूरी कराई। कोर्स पूरा होने के बाद सविता को दिल्ली में नौकरी मिली। कुछ दिन बाद उसे बुला कर जिले में नौकरी दिलाने की कोशिश की। 

करीब डेढ़ साल पहले तमाम प्रयास कर उसको संविदा पर सीएचओ (कम्युनिटी हेल्थ अफसर) की नौकरी दिलवाने में सफल हुआ। उसे रसूलाबाद ब्लॉक के नारखुर्द स्थित हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर में तैनाती मिली। अर्जुन का आरोप है- ‘अच्छा वेतन मिलने के बाद सविता के तेवर बदल गए। उसने मुझस ...
View More

image
नेता, अभिनेता रवि किशन की बेटी ने ने पाया बड़ा मुकाम, बॉर्डर पर जाकर करेगी अब भारत देश की सेवा

भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार और भाजपा सांसद रवि किशन इस बार अपनी बेटी को लेकर सुर्खियों में हैं। जहां हर फिल्मी सितारा अपने बच्चों को एक्टर बनाने की जिद पकड़े नजर आता है, बार-बार नेपोटिज्म का मुद्दा तूल पकड़ता है, वहीं अब रवि किशन की बेटी इशिता ने एक मिसाल पेश की है। एक्टर की बेटी जल्द ही देश की रक्षा के लिए भारतीय सेना ज्वाइन करने वाली हैं। इशिता अग्निपथ योजना के तहत जल्द ही डिफेंस का हिस्सा बनेंगी। 

रवि किशन अपनी बेटी के इस फैसले में पूरी तरह से उनके साथ हैं और गर्व से उनका सिर ऊंचा हो गया है। वह खुशी के मारे गदगद हैं क्योंकि रवि किशन की बेटी इशिता शुक्ला ने अपना सपना पूरा किया और वह सेना में शामिल होने जा रही हैं। इशिता के सेना में शामिल होने की खबर और उनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब चर्चा में हैं। आपको बता दें कि इशिता एक ए ...
View More

image
सुबह सुबह सोनीपत पहुँचे राहुल गांधी किसानों से मिले

सोनीपत पहुंचे राहुल गांधी
गांव बरोदा विधानसभा में कई गांवों के खेतों में काम कर रहे किसानों से की मुलाकात।

सुबह 7:00 बजे गांव मदीना और बरोदा के खेतों में किसानों के साथ धान भी लगाते हुए नजर आए राहुल गांधी ।

2024 चुनाव को लेकर ग्राउंड जीरो पर पहुंचकर लोगों से मुलाकात कर रहे हैं राहुल गांधी।

राहुल गांधी लोगों के बीच अचानक से पहुंचे तो नजदीक से देख कर ग्रामीण हुए खुश।

दिल्ली से शिमला जाते हुए कुछ समय के लिए खेतों में रुके कांग्रेसी नेता राहुल गांधी। ...
View More

image
पीएम राष्ट्रीय बाल पुरस्कार के लिए 31 जुलाई तक करें आवेदन-उपायुक्त सिवाच

आजादी का अमृत महोत्सव की श्रंखला में केंद्रीय महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार के लिए नामांकन आमंत्रित किए है। इस लिए जिले का इच्छुक बच्चे 31 जुलाई तक अपना नामांकन कर सकता है। उपायुक्त ललित सिवाच ने बताया कि राष्ट्रीय बाल पुरस्कार के तहत बहादुरी, खेलकूद, सोशल साइंस, विज्ञान एवं तकनीक पर्यावरण सहित आर्ट एवं कल्चर के क्षेत्र में पिछले दो सालों में असाधारण उपलब्धि हासिल करने वाले बच्चे जिनकी आयु 31 जुलाई को 18 वर्ष तक की हो, को वर्ष 2024 के जनवरी माह में महामहिम राष्ट्रपति द्वारा पुरस्कृत किया जाएगा।

उपायुक्त ने बताया कि पीएम राष्ट्रीय बाल पुरस्कार की घोषणा 26 दिसंबर को वीर बाल दिवस के अवसर पर की जाएगी। उन्होंने बताया कि बाल पुरस्कार को दो श्रेणियों नामत: बाल वीरता पुरस्कार व बाल उत्कृष्टïता पुर ...
View More

image
23 साल से फरार 25000 के इनामी बदमाश को CIA-1 ने किया गिरफ्तार।

1 जुलाई 2023
सोमपाल सैनी
खरखौदा, सोनिपत।


एसीपी जीत सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि सुरेन्द्र उर्फ पहलवान वासी निगडा, जिला आरैया यूपी वर्ष 2000 मे प्याऊ मनियारी, कुण्डली किराये के कमरा पर रहता था और उसी कमरे के पास दुसरे कमरे मे किराये पर नरेश पुत्र रामशनेही यादव वासी कैरिया, जिला जालोन, यूपी अपनी पत्नी के साथ रहता था।

जो सुरेन्द्र उर्फ पहलवान उपरोक्त के एक महिला के साथ अवैध सम्बन्ध थे जो अवैध सम्बन्धो के चलते मन मुटाव होने कारण सुरेन्द्र उर्फ पहलवान उक्त महिला को चाकू मारकर हत्या करके भाग गया था।
जो सुरेन्द्र की पुलिस द्वारा काफी तलाश की गई जो तलाश के भरसक प्रयत्न के बाद भी गिरफ्तारी ना होने पर माननीय अदालत आर. के महता जे.एम.आई.सी सोनीपत ने दिनांक 18.08.2000 को भगौडा घोषित किया गया।
...
View More

image
रक्तदाता दिवस के उपलक्ष में CMO सोनीपत की ओर से तिरंगा युवा समिति को मिले दो अवार्ड

ऋषि केश स्वामी, सोनीपत।
16 जून 2023


आज विश्व रक्तदाता दिवस के उपलक्ष में CMO सोनीपत की ओर से तिरंगा युवा समिति को दो अवार्ड मिले।
पहला अवार्ड तिरंगा युवा समिति अध्यक्ष नवीन खांडा को युवाओं को रक्तदान के लिए प्रेरित करने पर मिला।
तिरंगा युवा समिति अध्यक्ष नवीन खांडा ने बताया कि आज सिविल हॉस्पिटल सोनीपत में विश्व रक्तदाता दिवस मनाया गया जिसमें जिले के सभी संस्थाओं व रक्त दाताओं एवं और मोटीवेटरो को सम्मानित किया गया।
दुसरा अवार्ड तिरंगा युवा समिति को रक्तदान शिविर आयोजित करने के लिए मिला उन्होंने यह भी बताया।
तिरंगा युवा समिति साल में 8 से 10 कैंप लगवाती है रक्तदान करना एक पुण्य का कार्य होता है जिससे किसी अनजान व्यक्ति की जान बच जाती है।
इसलिए हम सभी को ज्यादा से ज्यादा रक्तदान करना चाह ...
View More

image
बृजभूषण सिंह के खिलाफ 25 लोगों ने दी गवाही, सबूत के तौर पर सिर्फ फोटो, नहीं मिली वीडियो

भारतीय कुश्ती संघ (डब्ल्यूएफआई) के पूर्व अध्यक्ष व भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ 25 लोगों ने गवाही दी है। इनमें पीड़ित पहलवान, अंतर्राष्ट्रीय पहलवान बजरंग पूनिया, एक पहलवान की दो बहनें, कोच, रेफरी और रोहतक स्थित महावीर अखाड़े के लोग शामिल हैं। 

महावीर अखाड़े के सभी लोगों ने बृजभूषण के खिलाफ बयान दर्ज कराए हैं। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारिक सूत्र ने इसकी पुष्टि की है। उधर, पीड़ित नाबालिग ने डब्ल्यूएफआई पर लगाए गए अपने आरोपों को वापस ले लिया। इस मामले में पुलिस ने आज कोर्ट में क्लोजर रिपोर्ट दाखिल की।

दिल्ली पुलिस के वरिष्ठ सूत्रों का कहना है कि दिल्ली पुलिस को पीड़ित दो पहलवानों और डब्ल्यूएफआई ने सिर्फ फोटो उपलब्ध कराए गए हैं। इन फोटों की संख्या कई सौ है। सभी फोटो की जांच कर ली गई है। इनमें कोई आपत्तिजनक बात स ...
View More

image
बृजभूषण को बड़ी राहत, नाबालिग पहलवान के यौन शोषण मामले में मिली क्लीन चिट, चार्जशीट दाखिल

भारतीय कुश्ती संघ (डब्ल्यूएफआई) के पूर्व अध्यक्ष व भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह को बड़ी राहत मिली है। दिल्ली पुलिस ने एक हजार पन्नों की चार्जशीट पटियाला हाउस कोर्ट में दाखिल की। 
नाबालिग पहलवान के मामले में दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट में कैंसिलेशन रिपोर्ट दाखिल की गई है। सुनवाई की अगली तारीख 4 जुलाई है। रद्द करने की रिपोर्ट उन मामलों में दायर की जाती है जब कोई पुष्टिकारक साक्ष्य नहीं मिलता है। ...
View More

image
खराब फसलों का मुआवजा नहीं मिलने पर सोनीपत में किसानों का धरना

सोनीपत। गत वर्ष बारिश में खराब हुई फसलों का मुआवजा नहीं मिलने के विरोध में वीरवार को लघु सचिवालय परिसर में विभिन्न किसान संगठनों ने धरना दिया। साथ ही सूरजमुखी के न्यूनतम समर्थन मूल्य की मांग को लेकर कुरुक्षेत्र के शाहबाद में जीटी रोड जाम के दौरान किसानों पर किए गए लाठीचार्ज व गिरफ्तारी की निंदा की गई। यौन शोषण के आरोपी सांसद बृजभूषण शरण की गिरफ्तारी व अन्य मांगों के समर्थन में राष्ट्रपति के नाम जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी को ज्ञापन सौंपा गया।


भारतीय किसान यूनियन (चढूनी) के प्रदेश उपाध्यक्ष सत्यवान नरवाल ने कहा कि सरकार सरकार की ओर से किसानों को लूटा जा रहा है। मंडियों में किसानों को उनकी फसलों को न्यूनतम समर्थन मूल्य तक नहीं मिल रहा। सरकार की अनदेखी के कारण किसानों को अपनी फसल कम भाव में बेचनी पड़ रही है। एमएसपी पर सूर ...
View More

image
भारत में ट्रेन लाने का श्रेय किसको प्राप्त है, अंग्रेज? बिलकुल नहीं

भारत में ट्रेन लाने का श्रेय किसको प्राप्त है, अंग्रेज? बिलकुल नहीं, नाना जगन्नाथ शंकर सेठ वो पहले व्यक्ति है जिन्होंने इसके लिए पहल शुरू की थी

नाना स्वर्णकार परिवार में जन्मे थे और व्यवसाई घराना होने के कारण वे धन संपदा से काफी संपन्न भी थे

इंग्लैंड में जब ट्रेन पहली बार चली तो ये पूरी दुनिया की हेडलाइन बन जाती है, ये खबर जब नाना तक पहुंची तो उन्हे लगा ये ट्रेन उनके गांव, शहर में भी चलनी चाहिए

अब नाना जी कोई आम व्यक्ति तो थे नहीं उनका व्यवसाय बहुत बड़ा था, उनका प्रभाव इससे समझ सकते है कि कई अंग्रेज अफसर उनके सानिध्य में रहते थे

उन्होंने कई विश्वविद्यालय खोले थे जिसमे कई महान क्रांतिकारियों ने बाद में इसमें शिक्षा को ग्रहण किया, उन्होंने लड़कियों के लिए मुंबई में पहला स्कूल खोला। नानाजी अप ...
View More

image
रास्ते के विवाद में किसान पर हमला, चेन और मोबाइल लूटा

सोनीपत जिले के गोहाना तहसील के गांव छिछड़ाना के किसान ने हमला कर सोने की चेन और मोबाइल लूटने का आरोप लगाया है। बरोदा थाना पुलिस ने लूट का मुकदमा दर्ज कर लिया है।
गांव छिछड़ाना निवासी सुभाष ने बरोदा थाना पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उनका रास्ते को लेकर परिवार की ही सुमन के साथ विवाद चल रहा है। रास्ते को लेकर जुलाई में अदालत में सुनवाई है। सुभाष ने आरोप लगाया कि वह 2 जून की शाम को घर से चाय लेकर खेत में काम कर रहे पिंटू को देेने गया था। जब वह घर लौट रहा था तो रास्ते में सुमन अपने पति के साथ मिल गई। वह उन्हें गाली देने लगी। प्रवीन ने उन्हें पकड़ लिया और सोने की चेन झपट ली। सुमन ने उसका मोबाइल छीन लिया। उसके बाद उस पर कस्सी से हमला किया गया। इस बीच वहां पर प्रवीण का बेटा आया और उन पर डंडे से हमला कर दिया। प्रवीन ने उसे जमीन पर गिरा कर ...
View More

image
शिमला मिर्च के नीचे छिपाए मांस से गायों के खुर और हड्डी मिली, आरोपियों को तीन दिन के रिमांड पर लिया

हरियाणा के सोनीपत के राई क्षेत्र में मुरथल टोल प्लाजा के पास से गोरक्षा दल के सदस्यों ने जिस टाटा-एस को पकड़ा था उसमें गोवंश का अंश था। गाड़ी में मिले खुर व हड्डी गोवंश के बताए जा रहे हैं। मांस को शिमला मिर्च की बोरियों के नीचे छिपाया गया था। पुलिस अब आरोपियों के सरगना तक पहुंचने का प्रयास कर रही है।

हालांकि आरोपी उसके बारे में जानकारी नहीं दे रही हैं। पुलिस ने आरोपियों को अदालत में पेश कर तीन दिन के रिमांड पर लिया है। सोमवार को पुलिस बरामद मांस के सैंपल जांच के लिए भेजेगी। जिससे सटीक पुष्टि हो सके।



गोरक्षा दल के जिला प्रशासनिक प्रमुख गांव राई निवासी मनीष ने शनिवार को मुरथल थाना पुलिस को बताया कि वह संगठन के सदस्य आनंद व योगेश के साथ नेशनल हाईवे पर थे। उन्हें एक टाटा एस गाड़ी से खून निकलता दिखाई दिया ...
View More

image

2025 HTN24. All Rights Reserved by VyomApp   •   Last Updated 24 Apr 2025, 10:45 PM